2024 में सबसे ज्यादा चर्चा में रही पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (All We Imagine As Light), जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म जिसने हाल ही में गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स 2025 में दो नॉमिनेशन पाए हैं. तो चलिए जानते हैं यह कब और कहा देख सकेंगे. 

दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी डिटेल्स शेयर की गई है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म को लेकर पोस्ट किया गया है. यह फिल्म 3 जनवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसकी डिटेल्स शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- फेस्टिवल डे कान्स ग्रांड प्रिक्स विजेता 2024 और 2 गोल्डन ग्लोब नामांकन के साथ - पायल कपाड़िया की मास्टरपीस - ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट 3 जनवरी को #Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम होगी. एक ऐसी फिल्म जिसे आप मिस नहीं कर सकते!

पायल कपाड़िया ओटीटी रिलीज को लेकर हुईं खुश

वहीं, ओटीटी रिलीज के बारे में एक्साइटेड पायल कपाड़िया ने एक प्रेस नोट में कहा, '' मैं आप सभी से ऑल वी इमेजिन एज लाइट को मिले प्यार से काफी खुश हूं. एक सफल थिएटर परफॉर्मेंस के बाद मुझे खुशी है कि यह अब देखने के लिए उपलब्ध होगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर. अब मैं इसे ज्यादा ऑडियंस के साथ इसे शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं.

यह भी पढ़ें- Baby John: पुष्पा 2 और मुफासा के बीच वरुण धवन की फिल्म का स्ट्रगल जारी, तीसरे दिन भी घटी कमाई

कुछ ऐसी है कहानी

कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम स्टारर यह फिल्म फ्रांस के पेटिट कैओस और भारत के चॉक एंड चीज एंड अनदर बर्थ के बीच एक ऑफिशियल इंडो फ्रेंच को प्रोडक्शन है. फिल्म एक परेशान नर्स प्रभा की कहानी है, जिसे अपने अलग हो चुके पति से एक अनएक्सपेक्टेड गिफ्ट मिलता है और अनु उसकी यंग रूममेट जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता बनाना चाहती है. जिसके बाद दोनों एक ट्रिप पर निकलती हैं. फिल्म में कनी कुश्रुती, दिव्या प्रभा और हृदय हारून शामिल हैं, जो सभी केरल से हैं. 

फिल्म को कांस में मिला था सम्मान

इस साल की शुरुआत में, फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रेस्टीजियस ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' का प्रीमियर 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में 23 मई को इसके बहुप्रतीक्षित 'कॉम्पिटिशन सेक्शन' में हुआ. यह 30 वर्षों में महोत्सव के मुख्य खंड में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी. कॉम्पिटिशन सेक्शन में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 1994 में शाजी एन करुण की स्वाहम थी.

यह भी पढ़ें- फिर पोस्टपोन हुआ Salman Khan की फिल्म Sikandar की टीजर, जानें अब क्या है वजह

गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेट हुई फिल्म

इसके बाद दिसंबर में, भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक सुनहरा पल दर्ज हुआ जब पायल कपाड़िया की बेस्ट निर्देशक के लिए गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेट हुई और यह नॉमिनेशन पाने वाली पहली भारतीय निर्देशक बनीं. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर - गैर-अंग्रेजी भाषा के लिए नॉमिनेट किया गया.  नामांकन पर रिएक्ट करते हुए, एक बयान में, पायल ने कहा, "मैं इस नॉमिनेशन से बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और इस मान्यता के लिए HFPA की आभारी हूं. यह उन सभी का जश्न है जिन्होंने फिल्म पर इतनी लगन से काम किया. भारत में हर किसी के लिए, सभी के लिए हम कल्पना करते हैं कि लाइट अभी भी सिनेमाघरों में है - कृपया इसे देखने जाएं और हमारा समर्थन करें!"

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
All We Imagine As Light OTT release Know when and where can watch Payal Kapadia film
Short Title
ओटीटी पर रिलीज हो रही है All We Imagine As Light, जानें कब और कहां देख सकेंगे फि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
All We Imagine As Light
Caption

All We Imagine As Light

Date updated
Date published
Home Title

ओटीटी पर रिलीज हो रही है All We Imagine As Light, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Word Count
597
Author Type
Author