डीएनए हिंदी: बीती शाम मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में 141वां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सेशन आयोजित किया गया. इस इवेंट में कई राजनेताओं, खिलाड़ियों और अधिकारियों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आए. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मौजूदगी ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इसी दौरान आलिया की एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देख लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.
IOC सेशन इवेंट में बी-टाउन स्टार्स की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. वहीं एक फोटो सामने आई है जिसमें दीपिका और शाहरुख को साथ बैठे देखा गया. उनके पीछे आलिया और रणबीर बैठे नजर आए हैं. वहीं आलिया भट्ट अपनी आंखें बंद किए हुए दिखाई देती हैं, जबकि रणबीर किसी चीज को देख रहे हैं, जिस पर फैंस को संदेह है कि वो अपना फोन देख रहे हैं.
Deepika Padukone, Shah Rukh Khan, Ranbir Kapoor and Alia Bhatt at inauguration of the 141st International Olympic Committee (IOC) session.#DeepikaPadukone #ShahRukhKhan pic.twitter.com/5MC9uD6B8a
— Deepika Padukone Fanpage (@pikashusbandd) October 14, 2023
बस एक्ट्रेस इस फोटो के वायरल होते ही ट्रोल हो गईं. सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि एक्ट्रेस इवेंट में इतनी बोर हो गई हैं कि वो पावर नैप लेते हुए दिख रही हैं. एक शख्स ने लिखा 'आलिया को घर जाना है.' इसके अलावा लोग रणबीर कपूर को भी ट्रोल कर रहे हैं कि वो कहीं और बिजी हैं.
ये भी पढ़ें: Gender Equality पर लोगों को रास नहीं आई Alia Bhatt की स्पीच, जमकर किया ट्रोल, बोले- कहना क्या चाहती हो
बता दें कि इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे और उन्होंने सेशन को संबोधित किया. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसी बॉलीवुड हस्तियां उपस्थित थीं और माना जा रहा है कि इसी दौरान आलिया सो गई थीं.
ये भी पढ़ें: पति Ranbir Kapoor को ट्रोल करने वालों को Alia Bhatt की दो टूक, इशारों में सुना दी खरी खोटी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM Modi की स्पीच के बीच में सो गईं आलिया भट्ट, बिजी नजर आए पति रणबीर, हो गए ट्रोल