बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों का वेडिंग लुक काफी चर्चा में रहा और आज भी उनका ये लुक ट्रेंड करता रहता है. कपल ने बिना कोई ग्रैंड फंक्शन के सिंपल वेडिंग की थी. खास बात ये हैं कि ये शादी उनके घर पर ही हुई थी जिसमें परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. वहीं यूसुफ इब्राहिम ने उनकी शादी में आई मुश्किलों को लेकर बात की है. यूसुफ जाने माने सिक्योरिटी सलाहकार हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में, यूसुफ इब्राहिम ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कपल की वेडिंग उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण और कठिन थी. ऐसा इसलिए क्योंकि कपल की झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग पाली हिल वाले उनके घर पर आ गए थे. उन्होंने बताया कि उस समय 350 से अधिक मीडियाकर्मी तैनात थे और भीड़ से निपटना बहुत मुश्किल था.
उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा 'हमारी अब तक की सबसे मुश्किल शादी आलिया भट्ट की थी. मीडिया हाउस से कम से कम 350 लोग आए थे. हर कंपनी से कम से कम दस लोग आए थे. इसके अलावा, उनके घर के बाहर उनके फैंस भी जमा हुए थे. लोगों ने पूरे पाली हिल को घेर लिया था. पाली हिल की ओर जाने वाले दोनों रास्ते मीडिया और फैंस से भरे हुए थे.'
ये भी पढ़ें: कैमरा देखते ही Raha ने पपराजी को दिए फ्लाइंग किस, Alia-Ranbir की परी के इस क्यूट वीडियो को देख फिदा हो जाएंगे
यूसुफ ने आगे कहा 'भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हमें मेहमानों की गाड़ियों को उनकी बिल्डिंग की ओर जाने वाली सड़क से नीचे उतारना पड़ा. ये और भी चुनौतीपूर्ण हो गया क्योंकि शादी में मेहमान भी मशहूर हस्तियां थे. इससे बिल्डिंग में रहने वाले लोग भी बेहद परेशान हो गए थे.'
ये भी पढ़ें: पपराजी के Alia Bhatt का रास्ता रोकते ही बिफर पड़े Ranbir Kapoor, तन गई नसें, Viral Video
बता दें कि 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर ने दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. उनकी शादी बेहद सिंपल ढंग से घर वास्तु में हुई थी जो मुंबई के पाली हिल में है. आलिया- रणबीर की शादी में ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी में करीब 28 बेहद कीरीब लोगों को भी बुलाया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Alia-Ranbir की शादी से परेशान हो गए थे पड़ोसी, सालों बाद इस करीबी शख्स ने बताई वजह