बॉलीवुड के पावर कपल में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt Ranbir Kapoor) की बेटी राहा (Alia Bhatt Ranbir Kapoor daughter Raha) अपनी क्यूटनेस से लाखों लोगों का दिल जीत रही हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन राहा की कुछ क्यूट तस्वीरें और वीडियो वायरल होता रहती हैं जिन्हें देख लोग काफी खुश हो जाते हैं. इसी बीच राहा एक बार फिर अपने पेरेंट्स के साथ स्पॉट हुईं. कपल बेटी को लेकर एयरपोर्ट पहुंचा जहां राहा ने पपराजी को देख डरने के बजाय उन्हें प्यार से Hie किया और उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया.
इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बेटी राहा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. अक्सर अपने पापा रणबीर की गोद में नजर आने वाली राहा आज अपनी मां की गोद में दिखीं. कपल इस दौरान कूल अंदाज में नजर आया. वहीं राहा हमेशा की तरह काफी क्यूट लग रही थीं. उनकी लाडली ने पपराजी को देख इतना अच्छा रिएक्शन दिया जिसने सबका दिल जीत लिया.
राहा ने एयरपोर्ट पर पपराजी को देखकर पहले हाथ हिलाते हुए Hie कहा फिर उन्हें फ्लाइंग किस भी दिया. ये देख पपराजी भी काफी खुश हो गए और जमकर राहा पर प्यार लुटाते सुनाई दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'Raha को देखे बगैर रहा न जाए', Ranbir-Alia की लाडली की क्यूटनेस ने फिर जीता दिल, क्रिसमस पर मिली खास झलक
इस वीडियो पर कई लोग रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'अब राहा को पैप्स अच्छे लगने लगे हैं', एक और ने लिखा 'वो स्टारकिड जिससे कोई नफरत नहीं करता', अन्य ने लिखा 'नजर ना लगे'.
ये भी पढ़ें: पापा Ranbir Kapoor के दिल का टुकड़ा हैं Raha, इस Unseen फोटो में दिखा बाप-बेटी का क्यूट बॉन्ड
वहीं बीते दिनों क्रिसमस के मौके पर भी राहा अपने पापा रणबीर कपूर और मां आलिया संग नजर आईं. कपल अपने परिवार के साथ लंच करने पहुंचा था. इस दौरान राहा ने पपराजी को देखकर Hi कहा जिसे सुन सभी खुश हो गए. साथ ही फ्लाइंग किस भी दिया था. इस दौरान राहा रणबीर की गोद में छिपकी नजर आईं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कैमरा देखते ही Raha ने पपराजी को दिए फ्लाइंग किस, Alia-Ranbir की परी के इस क्यूट वीडियो को देखें