डीएनए हिंदी: एक्टर अरमान जैन (Armaan Jain) और स्टाइलिस्ट अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. अनीस ने 23 अप्रैल को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) , नीतू कपूर (Neetu Kapoor) से लेकर परिवार के कई सदस्यों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी थी. अब, कपल ने अपने बेबी बॉय की पहली झलक शेयर की है साथ ही उसका नाम भी रिवील कर दिया है. अरमान के बेटे का नाम काफी हद तक उनके कजिन भाई रणबीर (Ranbir Kapoor Daughter Raha) की बेटी राहा के नाम से मिलता जुलता है. आगे जानें क्या है बेबी बॉय का नाम.
अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ने हाल ही में बेबी बॉय का वेलकम किया है. हाल ही में अनीसा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने अपने बच्चे की उंगलियों की झलक दिखाई. साथ ही बेबी का नाम की सामने आ गया है. कपल ने बेबी का नाम राणा रखा है. अरमान के बेबी का नाम सामने आते ही लोगों को रणबीर और आलिया की बेटी 'राहा' का नाम याद आ गया.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor के मायके में फिर गूंजी किलकारी, भाई Armaan Jain के घर आया नन्हा महमान
अरमान जैन रीमा कपूर और मनोज जैन के बड़े बेटे हैं. रीमा राज कपूर और कृष्णा कपूर की बेटी हैं और रितु नंदा, राजीव कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर की बहन हैं. इस लिहाज से करीना और रणबीर अरमान के कजिन लगे. इससे पहले अनीसा की गोद भराई (Anissa Malhotra baby shower) की रस्म रखी गई थी जिसमें परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. इसकी कई फोटोज वायरल हुई थीं.
ये भी पढ़ें: बेटी Raha को सीने से लगाए नजर आए Ranbir Kapoor, बच्ची की झलक देख फैंस हुई क्रेजी, देखें वायरल Video
अरमान और अनीसा ने 3 फरवरी 2020 में शादी की थी. अब तीन साल बाद बेटे के जन्म से कपल फूले नहीं समा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Alia Ranbir की बेटी राहा से मिलता जुलता है अरमान जैन के बेटे का नाम, पोस्ट शेयर कर किया खुलासा