डीएनए हिंदी: Alia Bhatt Ranbir Kapoor Daughter Name: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और आखिरकार उन्होंने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा कर दिय. आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नन्ही परी के साथ की फोटो के साथ उसका नाम शेयर किया है. स्टार कपल ने अपनी बच्ची का नाम राहा (Raha Kapoor) रखा है. फोटो में बच्ची ज्यादा नजर नहीं आ रही है पर रणबीर उसे प्यार से पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. फैंस भी काफी समय से इस खबर का इंतजार कर रहे थे. खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ बच्ची के नाम का मतलब भी शेयर किया है.
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "राहा नाम उनकी बुद्धिमान और अद्भुत दादी द्वारा चुना गया है जिसके बहुत सारे सुंदर अर्थ हैं ... राहा का असल में मतलब दिव्य पथ है. स्वाहिली में इसका मतलब खुश है. संस्कृत में राहा एक वंश बढ़ाने वाला है. बांग्ला में - आराम, कम्फर्ट, राहत, है. वहीं अरबी में इसका मतलब शांति है. इस नाम का मीनिंग खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है. हमारी बेटी के नाम का पहला अक्षर हम सब ने महसूस किया है... थैंक्यू राहा. हमारे परिवार को फिर से जीवन देने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारी जिंदगी अभी शुरू ही हुई है.'
आलिया ने कैप्शन में खुलासा किया कि बेटी का नाम राहा उसकी दादी नीतू कपूर ने चुना था. आलिया ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो और रणबीर नजर आ रहे हैं. रणबीर, राहा को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही एक जर्सी का पोस्टर देखा जा सकता है जिस पर 'राहा' लिखा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt ने मां बनने के बाद शेयर की First Photo, दिखाई ये खास चीज!
आलिया भट्ट ने जैसे ही पोस्ट शेयर किया उसके तुरंत बाद, कमेंट की बरसात होनी शुरू हो गई. करीना कपूर खान, सोनम कपूर, सोनी राजदान, अथिया शेट्टी, जोया अख्तर, और कई अन्य सेलेब्स से लेकर फैंस ने बच्ची पर अपना प्यार बरसाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Alia-Ranbir की बेटी का नाम है बेहद खास, नीतू कपूर ने किया नामकरण