डीएनए हिंदी: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के घर किलकारियां गूंजी हैं. दोनों एक प्यारी बच्ची के पेरेंट्स बन चुके हैं. परिवार के साथ-साथ आलिया और रणबीर के फैंस लगातार उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारी पोस्ट कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. इन सब के बीच अब रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक पा रहे हैं. 

क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो 'रविवार विद स्टार परिवार' शो के सेट का है. एक्टर 22 जुलाई 2022 को बड़े पर्दे पर आई अपनी फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) के प्रमोशन के दौरान शो पर पहुंचे थे. इस दौरान रणबीर 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से बच्चे को संभालने की ट्रेनिंग लेते हुए नजर आए थे.

यह भी पढ़ें- Alia-Ranbir Baby Girl: बेटी का ये नाम रखेंगी आलिया भट्ट? फैंस से किया था वादा  

फिल्म के प्रोमोशन के दौरान उस समय होने वाली डैडी बच्चे को बोतल से दूध पिलाने से लेकर उसे गोद में उठाने तक हर बात को अच्छे से सीखते हुए दिखे थे. इस दौरान बातों-बातों में रणबीर कपूर ने अनुपमा से कहा था कि 'मुझे तो बेटी ही चाहिए'. 

यहां देखें Ranbir Kapoor का वीडियो-

 

 

है ना क्यूट? आपको बता दें कि उस समय ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. वहीं, आज जब रणबीर सचमुच एक बेटी के पिता बने हैं तो एक बार फिर से रणबीर और अनुपमा का ये वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक्टर का प्यार और उनकी बातें सुनने के बाद फैंस दावा कर रहे हैं कि रणबीर अपनी परी को पलकों पर बैठाकर रखने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें- Alia-Ranbir Baby Girl: मां बनने के बाद आलिया ने शेयर किया शानदार पोस्ट, बोलीं-हमारी बेबी आ गई...

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था. दोनों ने करीब पांच सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर इसी साल अप्रैल में अपने घर पर साथ फैरे लेकर ये कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो गया. इसके 2 महीने बाद ही दोनों ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी भी शेयर की थी. वहीं, आज लंबे इंतजार के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक प्यारी बच्ची के पेरेंट्स बन चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Alia Bhatt Ranbir kapoor Baby Girl Actor cute throwback video went viral on social media
Short Title
बच्चे को गोद में उठाने की ट्रेनिंग लेते दिखे रणबीर कपूर, बोले-बेटी ही चाहिए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt
Date updated
Date published
Home Title

Alia-Ranbir Baby Girl: बच्चे को गोद में उठाने की ट्रेनिंग लेते दिखे रणबीर कपूर, बोले-मुझे तो बेटी ही चाहिए