डीएनए हिंदी: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नाटू नाटू' (Natu Natu) की धूम भारत समेत दुनिया भर में है. वैसे तो इस गाने ने अब तक कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन जब से 'Naatu Naatu' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 (Golden Globe Awards 2023) में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग (Best Original Song Naatu Naatu) के खिताब से नवाजा गया है, तब से इस धांसू सॉन्ग की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. लोग नाटू नाटू पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म का हिस्सा रहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम भी शामिल हो गया है.
इंटरनेट पर आलिया भट्ट का एक वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है. वायरल वीडियो में आलिया साड़ी पहने नंगे पांव नाटू नाटू गाने पर धांसू डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान आलिया की एनर्जी देखने लायक है. यही वजह की फैंस अब एक्ट्रेस के इस अंदाज को देख खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं.
यहां देखें आलिया भट्ट का डांस-
Alia @aliaa08 Performance For #NaachoNaacho Song 💃❤️🔥🥵🥳. @RRRMovie #Oscars #NaatuNaatu #ZeeCineAwards2023 pic.twitter.com/okFJLFBPHa
— Sai Mohan 'NTR' (@Sai_Mohan_999) February 27, 2023
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने इशारों-इशारों में Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दी धमकी? कहा 'सुधर जाओ नहीं तो घर में घुस कर मारुंगी'
दरअसल, ये वीडियो ZEE Cine Awards 2023 का है. इस मौके पर आलिया ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के गाने 'ढोलिड़ा' और 'नाटू नाटू' पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. इसी से जुड़ी ये क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है.
#AliaBhatt at #ZeeCineAwards2023 pic.twitter.com/zTiLvVXkZZ
— Alia's nation (@Aliasnation) February 27, 2023
वहीं, फैंस अपनी चहेती स्टार के इस अंदाज तो देख उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं पावर पैक परफॉर्मेंस' तो दूसरे ने लिखा, 'कोई देखकर कह सकता है कि इस लेडी ने अभी 4 महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया है.' तीसरे ने लिखा, 'आलिया भट्ट के आसपास भी कोई नहीं है.' इसके अलावा कई यूजर्स एक्ट्रेस की एनर्जी देख फायर इमोजी शेयर करते नजर आए.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt: 'शर्मनाक, एक महिला अपने ही घर में सेफ नहीं', आलिया को लेकर क्यों बोले Anushka Sharma-Arjun Kapoor
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Alia Bhatt ने नंगे पांव किया ऐसा कारनामा, Video देख झूम उठे फैंस