गोवा में हुए 50वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी शामिल हुए. इस दौरान एक्टर ने अपने दादा और फिल्म निर्माता राज कपूर को समर्पित एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की. डायरेक्टर राहुल रवैल के साथ बातचीत में रणबीर ने बताया कि 13 से 15 दिसंबर तक कपूर परिवार पूरे देश में राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेगा. इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर सभी हैरान हैं.
रणबीर कपूर जब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया पर पहुंचे तो उन्होंने अपने परिवार और फिल्मों को लेकर काफी बातें की. साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो आलिया से पहली बार मिले थे तो एक्ट्रेस का सवाल था कि ये किशोर कुमार कौन है. एक्टर ये सुनकर हैरान रह गए थे. रणबीर ने कहा कि नई पीढ़ी आती है तो पुराना काम लोग भूल जाते हैं या वो उन तक नहीं पहुंच पाता है. इसको लेकर अब आलिया काफी ट्रोल भी हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: पापा Ranbir Kapoor के दिल का टुकड़ा हैं Raha, इस Unseen फोटो में दिखा बाप-बेटी का क्यूट बॉन्ड
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी होगी फिल्म फेस्टिवल के नाम
रणबीर कपूर ने इस दौरान अपने दादा राज कपूर के बारे में बातें की. एक्टर ने बताया कि इस साल राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है ऐसे में उनकी 10 फिल्मों को फिर से रिलीज किया जाएगा. ये 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: Raha Kapoor है बॉलीवुड की सबसे अमीर स्टार किड? ये 5 बातें हैं सबूत
एक वर्सिटाइल आर्टिस्ट थे Kishore Kumar
किशोर कुमार जैसे नायाब हीरे की परख सचिन देव बर्मन जैसे सुरों के जादूगर ने ही की थी. साल 1948 में आई फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में किशोर कुमार ने बतौर प्लेबैक सिंगर गाना गाया था, जिसमें किशोर दा देवानंद की आवाज बने. उन्होंने कई सारे बेशकीमती गाने गाए. साथ ही बतौर एक्टर अपनी संजीदा एक्टिंग और शानदार कॉमिक टाइमिंग से लोगों का खूब मनोरंजन किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Alia Bhatt Ranbir Kapoor and Kishore Kumar
'ये किशोर कुमार कौन हैं?' आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से पूछा ऐसा सवाल, सुनकर चौंक गए थे एक्टर