नए साल की शुरुआत हो चुकी है और दुनिया भर समेत बॉलीवुड सितारों ने भी अनोखे अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने भी परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाया है. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी राहा (Raha Kapoor) भी नजर आई हैं. कपल ने थाईलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है.
दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर थाईलैंड वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वह अपने पति और एक्टर रणबीर कपूर, बेटी राहा कपूर, उनकी मां सोनी राजदान, उनकी सास नीतू कपूर, ननद रिद्धिमा कपूर, बहन शाहीन भट्ट, और डायरेक्टर अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- 2025, जहां प्यार ले जाता है और बाकी सब फॉलो करता है. सभी को नया साल मुबारक.
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस नहीं बल्कि बेटी राहा के लिए यह प्रोफेशन चुनना चाहती हैं आलिया भट्ट
परिवार संग किया नया साल सेलिब्रेट
इन फोटोज में रणबीर कपूर बेटी राहा के सामने पत्नी आलिया को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा आलिया बेटी संग चांद को भी देख रही हैं और अन्य फोटोज में वह परिवार के साथ इंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt के चलते मुसीबत में पड़ी Kalki Koechlin! जानें क्या है पूरा मामला
इन फिल्मों में नजर आएंगे आलिया-रणबीर
काम को लेकर बात करें तो आलिया आखिरी बार फिल्म जिगरा में नजर आईं थी, जो कि फ्लॉप रही थी. उसके बाद वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल होंगे. वहीं, रणबीर कपूर इस फिल्म के अलावा नितेश तिवारी की रामायण में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ साई पल्लवी होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रणबीर-आलिया ने बेटी राहा संग थाईलैंड में मनाया नए साल का जश्न, किस करते हुए वायरल हुई फोटो