डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बैक टू बैक कई फ्लॉफ फिल्में दीं. 'बच्चन पांडे', 'रामसेतु', 'रक्षाबंधन', 'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी तमाम फिल्मों के पिटने के बाद अब अक्षय की अगली फिल्म को लेकर भी फैंस का रिएक्शन कुछ खास पॉजिटिव नजर नहीं आ रहा है. यही वजह है इसे लेकर लोगों ने एक्टर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अक्षय कुमार जल्द ही पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. एक्टर ने मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही मंगलवार को खिलाड़ी कुमार से फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वे शिवाजी महाराज बनकर ठाठ से चलते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Swara Bhaskar: 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी नहीं मिल रहा काम, एक्ट्रेस बोलीं- मैंने खुद अपना करियर....
यहां देखें Akshay Kumar का नया लुक
बड़ी-बड़ी मूछें, सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक और सफेद कुर्ता-पायजामा पहने एक्टर काफी डिफरेंट लुक में नजर आए. हालांकि, उनके इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस छिड़ गई. वीडियो देखने के बाद एक तरफ जहां एक्टर के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कई लोगों ने इसे लेकर अक्षय को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. नेटिजन्स का कहना है कि एक्टर वीर शिवाजी के लुक में जरा भी जम नहीं रहे.
अक्षय की वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे तेवर और एटीट्यूड नजर नहीं आ रहा है' तो दूसरे ने लिखा, 'यही पृथ्वीराज भी बनेगा, यही शिवाजी भी बनेगा और एक्टिंग हाउसफुल वाली करेगा....रहेगा तो बाला ही, कोई और एक्टर लाओ बॉलीवुड वालो.' तीसरे ने लिखा, 'ये 1% भी महान शिवाजी महाराज जैसा नहीं लग रहा है.' इन सब के अलावा एक और यूजर लिखते हैं, 'भाई एक्टिंग अच्छे से करना, एक महीने में खत्म करने के बारे में सोचना भी मत.'
बता दें कि फिल्म की शूटिंग आज यानी 6 दिसंबर से शुरू कर दी गई है. Vedant Marathe Veer Daudale Saat को मराठी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में अगले साल दिवाली पर रिलीज किया जाएगा. मूवी को महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Akshay Kumar को शिवाजी के किरदार में देख फूटा लोगों का गुस्सा, बोले-रत्ती भर भी महाराजा जैसे तेवर नहीं