डीएनए हिंदी: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा(Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस खास मौके पर पूरे देश भर में सेलिब्रेशन देखा गया था. देश भर के सभी लोग इसका अपनी श्रद्धा के मुताबिक जश्न मना रहे थे. वहीं, बॉलीवुड के कई सितारे भी अयोध्या पहुंचे थे. इस बीच अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) भी अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाते हुए नजर और जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आए हैं. हालांकि दोनों कलाकार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां का है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बेहद अनोखे अंदाज में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहे हैं. दोनों ही कलाकार जय श्री राम का नाम लेते हुए और हाथ जोड़कर कूदते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी टीम भी साथ में जय श्री राम के नारे लगा रही है. दोनों ही कलाकार साथ हाथ जोड़कर कई बार छलांग लगाते हुए दिख रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HT City (@htcity)

ये भी पढ़ें- तो इस वजह से Twinkle Khanna ने की थी Akshay Kumar से शादी, सालों बाद राज से उठाया पर्दा, एक्टर ने भी दे दिया जवाब

अक्षय कुमार ने प्राण प्रतिष्ठा पर दी देश वासियो को बधाई

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने फैंस के आगे हाथ जोड़कर अपना और टाइगर श्रॉफ का परिचय देते हैं. अक्षय ने इसके बाद कहा हम दोनों की तरह से आप सभी को जय श्री राम. इसके आगे अक्षय कुमार कहते हैं कि आज का दिन पूरी दुनिया में बसे राम भक्तों के लिए बहुत बहुत बड़ा दिन है. कई सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद ये दिन आया है कि राम लला अपने घर अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar: Gorkha में नजर नहीं आएंगे अक्षय कुमार, इस वजह से फिल्म से किया किनारा

टाइगर ने प्राण प्रतिष्ठा पर कही ये बात

इसके आगे टाइगर ने कहा कि हम सब ने बचपन से इसके बारे में सुना है, पर इस दिन को देख पाना, इस दिन को जी पाना, बहुत बड़ी बात है और हम वेट कर रहे हैं उस दिन का जब हम दीप जलाकर श्री राम का उत्सव मनाएंगे. वहीं, अक्षय ने कहा कि हम दोनों की तरफ से इस पावन दिन की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामना. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएं. जय श्री राम.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कई बॉलीवुड सितारे हुए थे शामिल

आपको बता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बॉलीवुड सितारें पहुंचे थे. जिसमें से कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, राजपाल यादव, माधुरी दीक्षित, राम नेने और रोहित शेट्टी के साथ कई और भी सितारे शामिल थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akshay Kumar Tiger Shroff Celebrated Ram Mandir Pran Pratishtha By Shouting Jai Shree Ram Bade Miyan Chote set
Short Title
Akshay Kumar-Tiger Shroff ने बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर यूं मनाया राम मंदिर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar Tiger Shroff
Caption

Akshay Kumar Tiger Shroff

Date updated
Date published
Home Title

Akshay-Tiger ने बड़े मियां छोटे मियां के सेट पर यूं मनाया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न, लगाए 'जय श्री राम' के नारे
 

Word Count
570
Author Type
Author