डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां, छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग में भिजी हैं. इस बीच फिल्म के एक सदस्य को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. कहा जा रहा है फिल्म में अक्षय के मेकअप आर्टिस्ट पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया है. मेकअप आर्टिस्ट का नाम श्रवण विश्वकर्मा बताया जा रहा है.
मामले की जानकारी देते हुए 27 वर्षीय श्रवण विश्वकर्मा ने बताया, 'मैं शूटिंग सेट से कुछ ही दूर नीचे अपने दोस्त को बाइक से छोड़ने आया था. तभी रोड़ से एक सुअर क्रॉस हुआ, उसके जाते ही मैंने सोचा की चलो अब मैं फटाफट यहां से निकल जाता हूं लेकिन जैसे ही मैंने अपनी बाइक को आगे बढ़ाया, मेरी बाइक तेंदुए से जा टकराई, वो सुअर के पीछे भाग रहा था. उसके बाद का मुझे कुछ याद नहीं है. बस इतना पता है कि मैं बाइक से नीचे गिरा और तेंदुआ मेरे चारो ओर घूम रहा था. बाद में शायद वहां लोग मेरे पास आए होंगे और मुझे डॉक्टर के पास एडमिट करवाने ले गए होंगे.'
यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan के सिर चढ़ा 'Main Khiladi Tu Anari' का क्रेज, Akshay Kumar को देख याद आए पुराने दिन
श्रवण ने आगे कहा, 'डॉक्टर ने मुझे संतोष नगर के एक अस्पताल में रेफर किया है, मुझे अभी वहीं ले जाया जा रहा है. मुझे कुछ भी आइडिया नहीं है कि मुझे क्या हुआ है. थोड़ी देर पहले ही मैं होश में आया हूं.' अपने इलाज को लेकर बात करते हुए श्रवण ने कहा, 'मेरे दोस्त ने कहा है कि प्रोडक्शन हाउस वाले मेरे इलाज का खर्चा उठा रहे हैं. हालांकि कुछ अपडेट नहीं आया है.'
बता दें कि 'बड़े मियां, छोटे मियां' का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के भी बड़े मियां, छोटे मियां में अहम किरदार निभाने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने तंबाकू के ऐड पर मांगी माफी, बोले- अब सोच समझ कर लूंगा फैसले
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार की फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला