अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर काफी चर्चा में हैं. पिछली कई फ्लॉप देने के बाद इस फिल्म से एक्टर और उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं. इसी बीच अक्षय का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसमें एक्टर से जब पूछा गया कि वो भूल भुलैया 1 में दिखे पर पार्ट 2 और 3 (Bhool Bhulaiyaa) में नजर नहीं आए, तब अक्षय ने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है.
अक्षय कुमार अपनी फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान एक फैन ने उनसे कहा 'भूल भुलैया इतनी कल्ट मूवी है, आपकी वजह से मैंने भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 देखी, पर आप उसमें क्यों नहीं थे सर.' ये सुनकर अक्षय ने कहा 'बेटा मुझे निकाल दिया था.' उनकी ये बात सुनकर फैंस काफी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं.
"Mujhe Nikal diya," replied #AkshayKumar when questioned why he couldn't do Bhool Bhulaiyaa 2 & 3.
— filmybaapOfficial (@filmybaap) January 21, 2025
No OG #BhoolBhulaiyaa fan will bear this 💔😭 pic.twitter.com/WRxZo3bSLx
बता दें कि 2007 में आई भूल भुलैया में अक्षय कुमार डॉ आदित्य श्रीवास्तव के रोल में थे. 2022 में फिर भूल भुलैया 2 और 2024 में भूल भुलैया 3 आई थी. इन दोनों फिल्मों में अक्षय नजर नहीं आए बल्कि इसमें कार्तिक आर्यन ने लीड रोल किया था.
ये भी पढ़ें: Kannappa: Akshay Kumar बने भोलेनाथ, हाथ में त्रिशूल और डमरू लिए आए नजर, जानें रिलीज डेट
Sky Force में आएंगे नजर
अक्षय कुमार की स्काई फोर्ट अब जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे वीर पहाड़िया डेब्यू कर रहे हैं. वहीं फिल्म में सारा अली खान नजर आएंगी. दोनों एक्टर एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे, जो कि पाकिस्तान से जंग लड़ते हुए दिखाई देंगे. फिल्म 24 जनवरी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Sky Force Trailer:'इसी पगलपन को हम देशभक्ति कहते हैं', Akshay Kumar और Veer Pahariya ने छेड़ी पाकिस्तान के खिलाफ जंग
Hera Pheri 3 पर कही ये बात
2000 में आई हेरा फेरी और इसके सीक्वल फिर हेरा फेरी के बाद अब लोगों को हेरा फेरी 3 का इंतजार है. इसी बीच अक्षय कुमार ने फिल्म पर एक बड़ा अपडेट दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने कहा 'मैं भी हेरा फेरी 3 शुरू करने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे नहीं पता, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह इसी साल शुरू हो जाएगी.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस फिल्म के सीक्वल से हटाए जाने पर छलका Akshay Kumar का दर्द, कही दिल छू लेने वाली बात