डीएनए हिंदी: साल 1991 में आई फिल्म सौगंध (Saugandh) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ही साथ एक्ट्रेस शांति प्रिया (Shanti Priya) ने भी अपना डेब्यू किया था. कभी बड़े पर्दे पर राज करने वाली एक्ट्रेस सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि अब वो अपने इंटरव्यू को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी सफर से लेकर अक्षय कुमार पर चौंकाने वाले खुलासे किए है जिससे सभी हैरान रह गए हैं. 

शांति प्रिया ने अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद दोनों का करियर चल पड़ा और वो बैक टू बैक फिल्मों में नजर आने लगे. अक्षय अब तक फिल्मों में एक्टिव हैं पर शांति काफी सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि शांति प्रिया ने खुलासा किया था कि एक्टर के साथ काम करने का उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा. अब, एक नए इंटरव्यू में, उन्होंने खुलासा किया कि उनके 'काले घुटनों' के बारे में अक्षय के कमेंट से वो डिप्रेशन में चली गई थीं. 

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में शांति प्रिया ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार ने उन पर एक चुटकुला सुनाया था जिसने उनके मन पर गहरी छाप छोड़ी और उसके कारण वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में चली गईं. उन्होंने खुलासा किया 'उस वक्त मेरी उम्र 22-23 साल रही होगी. हां, मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मेरी मां हमारे लिए एक मजबूत स्तंभ थीं क्योंकि हम पहले ही अपनी इंडस्ट्री में इन चीजों का सामना कर चुके हैं, चाहे वह साउथ की इंडस्ट्री हो या हिंदी की.'

ये भी पढ़ें: पति की मौत से टूटकर बिखर गई थीं Akshay Kumar की पहली एक्ट्रेस, 28 साल बाद करने जा रही हैं फिल्मों में कमबैक

एक्ट्रेस ने आगे कहा 'मेरी बहन (भानुप्रिया) को भी इसका काफी सामना करना पड़ा. दीदी हिंदी फिल्में करती थीं. हिंदी इंडस्ट्री में कुछ मेगेजीन थीं, जहां उन्होंने दीदी के बारे में लिखा था जब उन्हें पिंपल्स होते थे और उन्हें जितने भी पिंपल्स होते हैं, वह एक फिल्म के लिए उतनी ही रकम लेती हैं. हम अपने रंगों के कारण बहुत कुछ झेल चुके हैं. अब भी, मेरे बेटे इससे गुजरते हैं.'

ये भी पढ़ें: भारतीय नागरिक बन गए अक्षय कुमार, स्वतंत्रता दिवस पर दिखाई सर्टिफिकेट की तस्वीर

शांति ने बताया कि अक्षय ने फिल्म की टीम के सामने उनके 'काले घुटनों' का मजाक उड़ाया था और उनके आसपास मौजूद सभी लोग हंस पड़े थे. शांति ने कहा है कि इस घटना के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं. उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर आगे कहा 'उन्होंने माफी नहीं मांगी है लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं सिर्फ मजाक कर रहा था, चलो यार, गंभीरता से मत लो, मैं बस मजाक मस्ती कर रहा था. मैंने कहा हां, ठीक है. उन्होंने इसके लिए माफी नहीं मांगी.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akshay Kumar remarks on Shanthi Priya skin tone derogatory comment slipped into depression film Saugandh
Short Title
अक्षय कुमार ने सरेआम इस एक्ट्रेस के रंग का उड़ाया था मजाक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar & Shantipriya
Caption

Akshay Kumar & Shantipriya

Date updated
Date published
Home Title

अक्षय कुमार ने सरेआम इस एक्ट्रेस के रंग का उड़ाया था मजाक, सालों बाद छलका दर्द

Word Count
486