डीएनए हिंदी: साल 2022 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. हाल के सालों में उन्हें कम समय में बैक-टू-बैक फिल्में करने के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसी बीच खबर आई कि हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से बाहर निकलने के बाद, अब उन्होंने आनंद एल राय (Anand L Rai) की वॉर-बायोपिक गोरखा (Gorkha) से किनारा कर लिया है. जी हां, कई देशभक्ति फिल्मों और बायोपिक्स में नजर आने वाले अक्षय ने इस बायोपिक को छोड़ दिया है.
दरअसल खबर सामने आई है कि फिल्म गोरखा को रोक दिया गया है. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने HT को जानकारी देते हुए बताया, '1971 के युद्ध के दौरान इयान कार्डोजो (Major General Ian Cardozo) के साथ काम कर चुके कई जनरल से संपर्क किया गया, जिन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर कई प्रश्न उठाएं है. अक्षय भारतीय सेना के जवानों का बहुत सम्मान करते हैं. इस कारण वो ऐसी कहानी से नहीं जुड़ना चाहते, जिसे लेकर आगे कोई विवाद हो.'
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में होगी Akshay Kumar की वापसी, फैंस की डिमांड के आगे झुके मेकर्स!
बता दें कि अक्टूबर 2021 में अक्षय कुमार ने खुद 'गोरखा' की घोषणा की थी, जिसे आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे थे. उन्हें भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट के युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो की भूमिका निभानी थी. तब अक्षय कुमार ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने शादी को बताया 'मौत का कुंआ', Video देख लोटपोट हुए फैंस
इस फिल्म में अक्षय मेजर जनरल कार्डोजो का रोल निभाने वाले थे जिन्होंने कथित तौर पर 1971 युद्ध के दौरान एक बारूदी सुरंग पर कदम रखने के बाद एक खुखरी से अपना पैर काट दिया था.
2022 में फ्लॉप रही Akshay Kumar की फिल्में
पिछले साल, अक्षय कुमार को ज्यादा सफलता नहीं मिली. उनकी फिल्में, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कटपली और राम सेतु बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Akshay Kumar ने छोड़ी गोरखा, इस वजह से फिल्म से किया किनारा