डीएनए हिंदी: Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर से वह कीर्तिमान हासिल किया है, जिसके लिए वह जानें जाते हैं. अक्षय कुमार एक बार फिर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्सपेयर बन गए हैं और इस बार उन्हें इसके लिए सम्मानित किया गया है. बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार साल में कम से कम 3-4 फिल्मों में नजर आते हैं. अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में बड़े बजट की होती हैं. अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में हिट रहती हैं लेकिन बीती चंद फिल्मों को देखें तो अक्षय कुमार की फिल्मों पर फ्लॉप का ग्रहण छाया हुआ है.

इस साल अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' आई, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. अब, सभी की निगाहें 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु', 'सेल्फी' जैसी फिल्मों पर टिकी हैं. फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और आए दिनों कई एड फिल्म्स में दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें - Akshay Kumar की फिल्म Raksha Bandhan ने रच दिया इतिहास, रिलीज से पहले किया यह कारनामा

अक्षय कुमार की कमाई का आलम ये हैं कि वह पूरे साल खूब कमाते हैं और फिर ज्यादा टैक्स भी भरते हैं. अब वह सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले बॉलीवुड अभिनेता बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'सूर्यवंशी' स्टार को इनकम टैक्स ऑफिस की तरफ से सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया और उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक टैक्स पेयर करार दिया गया.

ये भी पढ़ें - एक और बायोपिक करने को लेकर ट्रोल हुए Akshay Kumar, यूजर्स बोले - इतनी जल्दी तो मैगी नहीं बनती...

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो एक्टर 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु', 'कठपुतली', 'सेल्फी', 'OMG 2: ओह माय गॉड 2', 'राराई पोट्टरु' की रीमेक, 'कैप्सूल गिल' और 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे. इन फिल्मों की लंबी लिस्ट के बाद वह वह 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में भी परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ दर्शकों को एक बार फिर से लोटपोट करने आ रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Akshay Kumar paid such a huge amount in income tax got the highest tax payer award
Short Title
Akshay Kumar का फ्लॉप फिल्मों के बावजूद कायम है जलवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar : अक्षय कुमार
Caption

Akshay Kumar : अक्षय कुमार

Date updated
Date published
Home Title

Akshay Kumar का फ्लॉप फिल्मों के बावजूद कायम है जलवा, बने सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर