डीएनए हिंदी: सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों में अपने एक्शन और खतरनाक स्टंट करने के लिए मशहूर हैं. वो उन एक्टर्स में से एक हैं जो स्टंट्स के लिए बॉडी डबल के लिए भी बचते हैं पर उनका यही एक्शन उनके लिए मुश्किल भरा साबित हो गया. खबर है कि स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग के दौरान एक्टर घायल (Akshay Kumar Injured) हो गए हैं. उन्हें एक्शन सीन करने के दौरान चोट लगी है.

बड़े मियां छोटे मियां में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कॉटलैंड में इसी फिल्म के लिए एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें चोट लग गई. हालांकि राहत की बात ये है कि चोट गंभीर नहीं है इसलिए एक्टर बाकी शूटिंग जारी रखेंगे पर एक्शन सीक्वेंस को फिलहाल रोक दिया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबरे की मानें तो उन्हें एक सूत्र ने कहा, 'अक्षय टाइगर के साथ एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे जब उन्हें चोट लगी थी. अभी उनके घुटने पर ब्रेसेस लगे हैं. हालांकि एक्शन वाले हिस्से को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है, अक्षय जारी है बाकी को अपने क्लोज-अप के साथ शूट करने के लिए, ताकि स्कॉटलैंड शेड्यूल को पूरा करने में कोई देरी न हो.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, बड़ी अपडेट आई सामने

बता दें कि एक्शन कॉमेडी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर नए नए अपडेट सामने आते रहते हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि फिल्म में अक्षय के मेकअप आर्टिस्ट पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया था. मेकअप आर्टिस्ट का नाम श्रवण विश्वकर्मा बताया जा रहा है. इस दौरान वो घायल हो गए थे. हालांकि उनके इलाज का खर्चा फिल्म के मेकर्स उठा रहे हैं. 

इस फिल्म में अक्षय, टाइगर, अलाया एफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार की फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला, प्रोडक्शन हाउस उठाएगा खर्चा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akshay Kumar injured while performing action sequence with Tiger Shroff for Bade Miyan Chote Miyan Scotland
Short Title
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar
Caption

Akshay Kumar: अक्षय कुमार

Date updated
Date published
Home Title

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार, जानें हेल्थ अपडेट