डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' (Vedat Marathe Veer Daudle Saat) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में एक्टर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं, फिल्म के सेट से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेदत मराठे वीर दौडले सात की शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान वहां एक बड़ा हादसा हो गया. शूटिंग के दौरान एक 19 साल का लड़का किले की किलेबंदी से 100 फीट नीचे गिर गया. लड़के का नाम नागेश खोबरे बताया जा रहा है. हादसे के बाद नागेश को गंभीर चोटें आईं हैं.
कैसे घटी घटना?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बीते शनिवार की है. पन्हाला में फिल्म की शूटिंग चालू थी. यहां सज्जा कोठी इलाके में सेट लगाया गया था. शूट के लिए कुछ घोड़े लाए गए, नागेश खोबर इन्हीं घोड़ों की देखभाल के लिए वहां मौजूद था. थोड़ी देर बाद युवक के फोन पर एक कॉल आया. शांति पाने के लिए लड़का एक पहाड़ी के कोने पर खड़ा होकर फोन पर बात करने लगा. हालांकि, फिर जैसे ही नागेश बात खत्म कर वापस मुड़ा, तभी अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया. युवक का पैर फिसला और वह पहाड़ी के कोने से 100 फीट नीचे जा गिरा.
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar: बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों पर छलका खिलाड़ी कुमार का दर्द, बोले 'ऑडियंस बदल गई'
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. नागेश की जान बचाने के लिए दो लोग रस्सी के सहारे नीचे गए और घायल हालत में उसे पन्हालगढ़ लाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक के सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं हैं. आनन फानन में नागेश को महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित नागेश सी. पी. आर. अस्पताल में ले जाया गया था लेकिन यहां से उसे रैफर कर दिया गया. फिलहाल एक निजी अस्पताल में युवक का इलाज जारी है. हालांकि, इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद नागेश की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- पान मसाले का ऐड करने के बाद ऐसी थी Akshay Kumar की हालत, किया खुलासा, बोले 'उस रात सो नहीं पाया'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Akshay Kumar की फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, 100 फीट से नीचे गिरा 19 साल का लड़का