डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर दोनों का ब्रोमांस नजर आया. सलमान खान ने अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो एक रियलिटी शो का है जिसमें अक्षय अपनी बहन का वॉइस मैसेज सुनकर भावुक हो गए थे. फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) के प्रमोशन के लिए खिलाड़ी कुमार उस शो में पहुंचे थे.
दरअसल, कुछ दिन पहले रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 के एक एपिसोड में अक्षय कुमार बतौर खास मेहमान शामिल हुए. शो पर अक्षय के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वो खुद को बहुत संभालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन शो के आखिर तक भी उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आए. इसी वीडियो को सलमान खान ने शेयर किया है.
सलमान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "अभी-अभी मेरे सामने कुछ आया और मैंने सोचा कि मुझे इसे सभी के साथ साझा करना चाहिए. भगवान आपको आशीर्वाद दें अक्की. वास्तव में अद्भुत. यह देखकर बहुत अच्छा लगा. फिट रहो, काम करते रहो और भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहें. भाई..अक्षय कुमार"
अक्षय ने पोस्ट रीशेयर किया और सलमान को जवाब देते हुए लिखा, "मुझे आपके मेसेज से बहुत अच्छा लगा. भगवान आपको भी खुश रखे. शाइन ऑन."
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने सुनी बहन अल्का भाटिया की आवाज तो फूट-फूट कर रो पड़े, देखें इमोशनल वीडियो
इस फिल्म में नजर आए थे दोनों स्टार्स
सलमान और अक्षय 2004 में आई फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में नजर आए थे. ये फिल्म काफी हिट रही. इसके बाद दोनों ने 'जानेमन' में स्क्रीन स्पेस साझा किया था. ऐसे में फैंस अब दोनों को एक बार फिर साथ देखना चाहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan ने शेयर किया इस एक्टर का पुराना इमोशनल वीडियो, मिला ऐसा रिएक्शन