डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए खुशखबरी है. बीते कई दिनों से एक्टर की फिल्म 'हेरा फेरी' की फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं. फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया. यही वजह है कि लोग बड़ी ही बेसब्री के साथ इसके तीसरे भाग यानी 'हेरा फेरी 3' के इंतजार में थे. इन सब के बीच कहा गया कि इस बार अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं. पहले तो फैंस को इस बात यकीन ही नहीं हुआ लेकिन जब अक्षय ने खुद इस बात की पुष्टि की तो एक्टर के फैंस को बड़ा झटका लगा. अब एक बार फिर फिल्म में अक्षय की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Hera Pheri 3 में होगी अक्षय कुमार की वापसी?
पिछले कई दिनों से कहा जा रहा था कि इस बार अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हेरा फेरी का हिस्सा बनने वाले हैं. वहीं, एक इवेंट के दौरान अक्की ने भी हेरी फेरी फ्रेंचाइजी से खुद को अलग करने की पुष्टि की थी. ऐसे में एक्टर के फैंस ने 'नो अक्षय नो हेरा फेरी' के नारे लगाने शुरू कर दिए. फैंस ने फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को लेकर भी खास नाराजगी जाहिर की. इन सब के बीच अब कहा जा रहा है कि मेकर्स एक बार फिर अक्षय कुमार को 'हेरा फेरी 3' में लेने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bollywood में अब पैसे नहीं मिलते... कहकर 'दम मारो दम' सिंगर ने छोड़ी इंडस्ट्री
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैंस की भारी डिमांड के बाद 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार की वापसी हो सकती है. मामले को लेकर फिरोज नाडियाडवाला एक बार फिर एक्टर से बातचीत कर रहे हैं. खबरें हैं कि फिरोज पिछले 10 दिनों में बॉलीवुड के खिलाड़ी से कई बार मुलाकात कर चुके हैं. इतना ही नहीं, मेकर्स एक्टर के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव करने के लिए भी तैयार हो गए हैं.
वहीं, इससे पहले कहा जा रहा था कि एक्टर ने कम फीस मिलने के चलते 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. हालांकि अब सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय को फिल्म कि स्क्रिप्ट कुछ रास नहीं आई, यही वजह रही कि उन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए. ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स स्क्रिप्ट में फेरबदल कर खिलाड़ी कुमार की वापसी कराने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Lucky Ali को IAS पत्नी संग मिलकर परेशान कर रहा लैंड माफिया? बोले- पुलिस भी नहीं कर रही मदद
बताया जा रहा है कि अक्षय भी फिरोज नाडियाडवाला के साथ इस बातचीत में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. अब बात बनेगी या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. हां, इस खबर से फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर जरूर पहुंच गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hera Pheri 3 में होगी Akshay Kumar की वापसी, फैंस की डिमांड के आगे झुके मेकर्स!