बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच वो हाल ही में क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के ब्रैंड न्यू चैट शो 'धवन करेंगे' (Dhawan Karenge) पर पहुंचे. इस शो पर अक्षय ने बातचीत के दौरान दिलचस्प किस्से भी शेयर किए हैं. उन्होंने बैंकॉक में हुए उस वाकये के बारे में भी बताया है, जिसने उन्हें 'विनम्रता की अहमियत' सिखा दी थी. अक्षय को ये सीख तब मिली थी जब उनकी बाइक RTO ऑफिसर की बाइक से टकरा गई थी और दोनों का एक्सिडेंट हो गया था.
अक्षय के बताया कि 'मेरे पिता जी को काफी पहले ही पता चल गया था कि मेरी पढ़ने-लिखने में कोई दिलचस्पी है नहीं इसलिए उन्होंने मुझे बैंकॉक भेज दिया था. मुझे वो देश बहुत पसंद आया था. प्लेन से उतरते ही आप देखेंगे कि हर कोई हाथ जोड़कर आपके सामने झुककर आपको ग्रीट कर रहा है. खास कर जब आपको एहसास होता है कि ये हमारी ही संस्कृति से लिया गया है और यहां खूबसूरती से इसे फॉलो किया जाता है'.
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, लाइन में खड़े रहने पर कही ये बात
अक्षय ने आगे बताया कि बैंकॉक में रहते हुए एक बड़ी घटना हुई थी, जिसने उन्हें एक बड़ी सीख दी थी. उन्होंने कहा कि 'एक बार, बाइक चलाते समय, मैं गलती से एक मोड़ पर एक RTO अधिकारी की बाइक से टकरा गया, जिससे हम दोनों गिर गए. मैंने तुरंत माफी मांगी, अधिकारी ने मेरी बाइक और हेलमेट को ऊपर उठाने में मेरी मदद की और बहुत आराम और शांति के साथ मुझे गाड़ी धीमे और सावधानी के साथ चलाने की सलाह दी'. अक्षय कहते हैं कि इस घटना ने मुझे विनम्रता की अहमियत सिखा दी. यानी आप विनम्र हैं तो कई बड़ी मुश्किलों से आसानी से निकल सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RTO अधिकारी की बाइक से टकरा गए थे Akshay Kumar, बोले 'उस दिन मिला बड़ा सबक'