डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस साल दो बड़ी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. पहले उनकी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हुई थी और उनकी दूसरी फिल्म रही 'रक्षाबंधन'. वहीं, इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस ने सभी को हैरान कर डाला था. अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों से अलग ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई थीं. वहीं, फिल्मों के खराब प्रदर्शन को लेकर अक्षय ने कुछ ऐसी बात कही थी जो अब वो फॉलो करते दिखाी दे रहे हैं. हाल ही में अक्षय की आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) को लेकर जो डिटेल्स सामने आई हैं उससे कुछ ऐसा ही जाहिर हो रहा है.

क्या थी Akshay Kumar की प्लानिंग?

दरअसल, 'सम्राट पृथ्वीराज' के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अक्षय कुमार के प्लान के बारे में बताया था. उन्होंने एनबीटी को बताया था कि अक्षय कुमार ने पहले ही इस बात की प्लानिंग कर ली थी कि फिल्म के हिट या फ्लॉप होने पर वो क्या करेंगे. चंद्रप्रकाश के मुताबिक अक्षय ने कहा था कि अगर ये फिल्म फ्लॉप होती है तो वो ऐतिहासिक फिल्मों को छोड़कर 'हाउसफुल' और 'राउडी राठौर' जॉनर में वापस चले जाएंगे. अक्षय का कहना है कि उनकी ऐसी फिल्में हिट रहती हैं और कमाई भी अच्छी-खासी होती है.

ये भी पढ़ें- Samrat Prithviraj के फ्लॉप होने पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी? बोले- मैं हाउसफुल में वापस चला जाऊंगा

Jolly LLB 3 से जुड़ी डिटेल लीक

वहीं, अब मालूम होता है अक्षय अपनी उसी प्लानिंग पर काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार अब अपनी सुपरहिट फिल्म 'जॉली एलएलबी' की तीसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं.  मीडिया रिपोर्टस की मानें तो 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय के अलावा पहली फिल्म के हीरो यानी अरशद भी होंगे और इस बार दोनों एक्टर्स की की भ‍िड़ंत देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की फिल्मों के फ्लॉप होने की क्या है वजह, एक्टर ने खुद किया खुलासा

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का न‍िर्देशन सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) करेंगे और वो इस फिल्‍म को लेकर काम भी शुरू कर चुके हैं. ये फिल्‍म अलगे साल फ्लोर पर जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार जो फिल्म बनाई जा रही है उसकी स्क्रिप्ट में मजेदार ट्विस्ट का आइडिया सुभाष कपूर ने ही दिया है जिसका खुलासा फिल्म रिलीज के बाद ही हो सकेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
akshay kumar and arshad warsi to face each other in jolly llb 3 details leaked online
Short Title
Akshay Kumar फ्लॉप फिल्मों के बाद पुराने रास्ते पर लौटे? Jolly LLB 3 से कनेक्शन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar
Caption

Akshay Kumar: अक्षय कुमार

Date updated
Date published
Home Title

Akshay Kumar फ्लॉप फिल्मों के बाद पुराने रास्ते पर लौटे? Jolly LLB 3 से है कनेक्शन