डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं. हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से खुद को बाहर करने की बात कहने के बाद अक्षय के फैंस का दिल टूट गया है. माना जा रहा है कि इस फिल्म में अब अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) राजू का किरदार निभाने वाले हैं. इसी बीच अक्षय कुमार को लेकर एक और शॉकिंग खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि दो बड़ी फिल्मों के सीक्वल भी अब उनके हाथ से फिसल गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला.
दरअसल बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को कार्तिक आर्यन को साइन करने के लिए कहा गया था क्योंकि अक्षय कुमार ने काफी फीस की डिमांड कर दी थी. एक्टर ने हेरा फेरी 3 के लिए 90 करोड़ और फिल्म के मुनाफे में कुछ हिस्सा मांगा था. हालांकि कार्तिक 30 करोड़ में ही मान गए थे. इसी बीच अक्षय कुमार ने भी पुष्टि कर दी थी कि उन्हें हेरा फेरी के सीक्वल को अस्वीकार करना पड़ा क्योंकि वो फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे.
वहीं बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने बताया, 'अक्षय कुमार हेरा फेरी की अगली किस्त का हिस्सा नहीं बन पाने से आहत थे क्योंकि फ्रैंचाइज़ी उनके करियर में एक विशेष स्थान रखती है. हालांकि, अक्षय ने अपनी कीमत कम करने से इनकार कर दिया था. ये सही नहीं है कि केवल अक्षय ही पैसा कमाएं जबकि निर्माता को नुकसान होता है.'
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं हैं Hera Pheri 3 का हिस्सा
सोर्स ने आगे कहा, "फिरोज ने अक्षय को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. कोई और विकल्प नहीं होने के कारण, फिरोज नाडियाडवाला ने कार्तिक आर्यन को हेरा फेरी 3 के लिए चुन लिया है.'
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में Karthik Aaryan की एंट्री पर टूटा लोगों का दिल, बोले- 'गुनाह है ये'
इन फिल्मों के सीक्वल में नजर नहीं आएंगे अक्षय कुमार
कहा जा रहा है कि फिरोज नाडियाडवाला ने हेरा फेरी के बाद आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम 3 बनाने की योजना बनाई थी. सोर्स ने कहा, फिरोज ने अक्षय कुमार को स्पष्ट कर दिया था कि वो इन दोनों बेहद रोमांचक सीक्वल के लिए पहली पसंद थे. वो उम्मीद कर रहे थे कि वो और अक्षय बैठकर विज्ञापनों पर काम कर सकें ताकि इससे सभी को फायदा हो.
कहा जा रहा है कि फिरोज, अक्षय कुमार के स्टेटमेंट से निराश और आहत थे जो उन्होंने हेरा फेरी फिल्म के लिए दिया था. ऐसे में फिरोज ने अब अक्षय के बिना आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम 3 के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hera Pheri 3 को लेकर Akshay Kumar के स्टेटमेंट से खफा हुए मेकर्स, उठाया ये बड़ा कदम