डीएनए हिंदी: Maidaan Teaser: बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग जमकर सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है. वहीं आज ही उनकी एक और फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है जिसका नाम मैदान (Maidaan) है. ये एक स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म, जो फुटबॉल के 'गोल्डन एरा' को क्रॉनिकल करने का वादा करती है. फिल्म में देवगन सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) की भूमिका में नजर आएंगे.
अजय देवगन की अगली फिल्म मैदान का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. टीजर में 1952 से 1962 तक के फुटबॉल के सुनहरे दौर की झलक देखने को मिल रही है. ये वो दौर था जब भारतीय फुटबॉल टीम दो बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही. टीजर में दिखाया गया कि कैसे जूते न होने के साथ साथ कई मुश्किलों के बावजूद, टीम ने अपना सब कुछ झोंक दिया था.
इस फिल्म में अजय देवगन कोच सैयद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आ रहे हैं. 1 मिनट 30 सेकेंड के टीजर में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय फुटबॉल टीम को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. टीजर के आखिर में अजय देवगन कहते हैं 'आज मैदान में उतरना ग्यारह लेकिन दिखना एक'.
यहां देखें टीजर:
फिल्म 'मैदान' में प्रियामणि और गजराज राव भी हैं. इसका डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है. वहीं एआर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है. फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: Bholaa Twitter Review: Ajay Devgn की धांसू एक्शन वाली इस फिल्म को देखने का कर रहे हैं प्लान, तो आपके काम की है ये खबर
बता दें कि भारतीय फुटबॉल को स्वर्णिम दौर दिखाने वाले शख्स सैयद अब्दुल रहीम को खेल प्रेमी ‘रहीम साहब’ के नाम से भी जानते हैं. वो भारतीय फुटबॉल कोच थे, जिन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का ‘आर्किटेक्ट’ भी कहा जाता है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अजय देवगन इस रोल में लोगों को कितना पसंद आते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ajay Devgn का डबल धमाका, भोला की रिलीज के दिन जारी किया अपनी एक और फिल्म का टीजर, देखें यहां