बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के दुनियाभर में लाखों करोड़ों फैंस हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस लिस्ट में उनकी एक फिल्म ऐतराज (Aitraaz 2004) भी शामिल है. 2004 में आई इस मूवी में एक्ट्रेस ने प्यार में जुनूनी शख्स का रोल निभाकर खूब चर्चा बटोरी थी. अब दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने इसके सीक्वल (Aitraaz 2) का ऐलान कर दिया है.

अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ऐतराज साल 2004 की हिट फिल्मों में से एक रही है. इसमें प्रियंका चोपड़ा के अलावा अक्षय कुमार और करीना कपूर लीड रोल में थे. ऐसे में अब रिलीज के 20 साल पूरे होने पर और फिल्म निर्माता सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और प्रियंका की तारीफ की. साथ ही ऐतराज 2 की घोषणा कर दी.

उन्होंने कैप्शन में लिखा 'बोल्ड और खूबसूरत प्रियंका चोपड़ा ने हिम्मत की और कर दिखाया. यही वजह है कि सिने प्रेमी आज 20 साल बाद भी ऐतराज में उनके अभिनय को नहीं भूल सकते - जिसे मेरी मुक्ता आर्ट्स ने प्रोड्यूस किया था. जब वह एक महत्वाकांक्षी महिला की भूमिका निभाने में बहुत आशंकित थीं, लेकिन उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ इसे निभाया. अब मुक्ता आर्ट्स 3 साल की कड़ी मेहनत और बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ ऐतराज 2 के लिए तैयार है. बस इंतजार करें और देखें.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SG (@subhashghai1)

ये भी पढ़ें: प्यार में पागल और सनकी आशिकों को दिखाती हैं ये 8 फिल्में

प्रियंका ने निभाया था विलेन का रोल
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने निगेटिव रोल निभाया था. वो राज मल्होत्रा (अक्षय कुमार)की एक्स होती हैं और फिर उनके बॉस की वाइफ बन जाती हैं. इसी का फायदा उठाकर सोनिया (प्रियंका) राज पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा देती है.

ये भी पढ़ें: 20 साल पहले रिलीज हुई थीं एक से बढ़कर एक धांसू फिल्में, अब OTT पर लें मजा

20 साल पहले बिखेरा था जलवा
अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म एतराज में अमरीश पुरी, अन्नू कपूर, परेश रावल, विवेक शौक, प्रीति पुरी, उपासना सिंह और दिनेश लांबा भी नजर आए थे. 1994 की फिल्म डिस्क्लोजर पर आधारित इस फिल्म का मुकाबला शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर वीर-जारा से था. दोनों ही फिल्मों ने खूब तारीफ बटोरी थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aitraaz 2 Subhash Ghai confirms sequel Akshay Kumar Kareena Kapoor Priyanka Chopra starrer 2004 Abbas Mastan film
Short Title
जिस फिल्म में खतरनाक 'विलेन' बन Priyanka Chopra ने लूटी थी महफिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aitraaz Priyanka Chopra
Caption

Aitraaz Priyanka Chopra 

Date updated
Date published
Home Title

जिस फिल्म में खतरनाक 'विलेन' बन Priyanka Chopra ने लूटी थी महफिल, अब उसी का सीक्वल ला रहे सुभाष घई 

Word Count
425
Author Type
Author