ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर लंबे वक्त से तलाक की अफवाहें चल रही हैं. हालांकि इन अफवाहों ने जोर तब पकड़ा जब अभिषेक और बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या के बर्थडे पर उन्हें बधाई नहीं दी. इस दिन ऐश्वर्या 51 साल की हुई थीं. इन सभी के बीच अब ऐश्वर्या का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वह अभिषेक बच्चन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी के बाद आई मुश्किलों को लेकर भी बात की है.
फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया, '' बहुत सारा एडजस्टमेंट है, बहुत कुछ देना और लेना है. सहमति और असहमति होगी. लेकिन कम्यूनिकेट जारी रखना जरूरी है. यह कुछ ऐसा है जिस पर मैंने हमेशा भरोसा किया है.
अभिषेक के लिए ऐश्वर्या ने कही ये बात
उन्होंने आगे कहा, '' अभिषेक अमेजिंग हैं और वह हमेशा इसका सम्मान करते हैं. एक रिश्ते में कम्यूनिकेशन बहुत जरूरी है. क्या यह सब दोस्ती से शुरू नहीं होता है? दोस्ती क्या है? मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो कहते हैं ठीक है इसे आज के लिए बंद कर दें और इसे कल पर मत ले जाओ. हर दिन आपको होना होगा, आप एक साथ अपना समय कैसे शेयर करते हैं, इसके बारे में खुले विचारों वाला होना. इसका मतलब अपने पार्टनर का सम्मान करना और उसके प्रति सेंसिटिव होगा भी है.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने अमिताभ-जया के साथ अटेंड की शादी, ऐश्वर्या राय हुईं गायब तो फिर उठे सवाल
आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थी ऐश्वर्या
काम को लेकर बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म पोन्नियिन सेल्वन II में नजर आईं थीं. वहीं, अभिषेक बच्चन फिल्म आई वांट टू टॉक में दिखाई दिए थे. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिएक्शन मिला था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai
Abhishek संग शादी के बाद Aishwarya को आई थीं ये मुश्किलें, जूनियर बच्चन के लिए कही ये बात