डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन  (Aishwarya Rai Bachchan) ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड (Miss World) का खिताब अपने नाम किया था. इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट से पहले एक्ट्रेस साल 1993 में एक कोल्ड ड्रिंक ऐड में नजर आई थी. इस ऐड में आमिर खान (Aamir Khan) और महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) नजर आए थे. एड में ऐश्वर्या का नाम संजना था, एड फिल्म के बाद एक्ट्रेस इतनी मशहूर हुईं थी कि लोगों ने अपनी बेटियों का नाम संजना रखना शुरू कर दिया था. 

वीडियो में, आमिर खान अकेले अपने घर पर चेस खेल रहे हैं, जब वह अपने दरवाजे की घंटी सुनते हैं और अपनी खूबसूरत पड़ोसी महिमा चौधरी के लिए दरवाजा खोलते हैं, जो उनसे कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल लाने के लिए कहती हैं. एक्ट्रेस को इंप्रेस करने के लिए आमिर बारिश में बाहर आते है, कोल्ड ड्रिंक की बॉटल हासिल करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करते हैं. जब वह घर वापस आते है, तो दरवाजे की घंटी फिर से बजती है और महिमा कहती है, "यह संजू होनी चाहिए." इसके बाद ऐश्वर्या अपनी एंट्री करती हैं और कहती हैं, "हाय मैं हूं संजना. एक और पेप्सी मिल गई?"

ये भी पढ़ें - Ponniyin Selvan 1 Trailer: इस फिल्म के आगे फीकी है बाहुबली- RRR, होश उड़ा देगा Aishwarya Rai-Vikram का हर सीन

उस साल ऐश्वर्या के शानदार लुक ने उनके कई फैंस का दिल जीत लिया था. एक साल बाद, जब उसने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया, तो कई लोगों ने महसूस किया कि ऐश्वर्या पहले से ही कितनी फेमस हो चुकी हैं.

 

कई फैंस ने कमेंट 90 के दशक के ऐड पर प्रतिक्रिया दी. एक ने कहा, "ऐश्वर्या ने 3 सेकंड में पूरा विज्ञापन चुरा लिया." एक अन्य ने लिखा, "इस सीन ने उन्हें भारत में रातोंरात फेमस फेस बना दिया." जबकि संजना नाम की एक यूजर ने लिखा, "यह एक ऐसा ऐड है, जिससे मेरा नाम पड़ा".

ये भी पढ़ें - Abhishek Bachchan पर लगा फिल्म के सेट से चीजें चुराने का आरोप, सुनकर भौंचक्के रह गए लोग!

ऐश्वर्या जल्द ही द पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 में दिखाई देंगी. यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में हैं - एक रानी नंदिनी की पझुवूर की राजकुमारी और दूसरी मंदाकिनी देवी की. यह फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aishwarya Rai old ad of 1993 made star overnight going viral on internet
Short Title
Aishwarya Rai को 1993 के इस ऐड ने रातोंरात बना दिया था स्टार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aishwarya Rai : ऐश्वर्या राय
Caption

Aishwarya Rai : ऐश्वर्या राय

Date updated
Date published
Home Title

Aishwarya Rai: 1993 के इस ऐड ने बना दिया था स्टार, आप भी देख कर हार बैठेंगे दिल