77वें कान फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) की शुरुआत हो चुकी है. दुनियाभर के सितारे इसमें शामिल होने के लिए फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा पहुंच रहे हैं. भारत के भी कई सेलेब्स इवेंट में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं. इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) को भी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर बीती रात स्पॉट किया गया. इस दौरान सबका ध्यान उनके हाथ पर लगी चोट पर गया. उनके दाहिना हाथ पर प्लास्टर लगा हुआ था और शोल्डर स्लिंग देख फैंस को काफी टेंशन हो गई है.
विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन को टूटे हुए हाथ के साथ देख फैंस काफी परेशान हो गए हैं. लेकिन उनकी बेटी के अच्छे व्यवहार ने फिर एक बार लोगों का दिल जीत लिया है. आराध्या ना केवल अपनी मां की मदद के लिए आगे आई बल्कि गर्मजोशी से पपराजी का अभिवादन भी किया. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस दौरान एश्वर्या ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने ब्लू कलर का कोट पहना था और अपने बालों को खुला रखा था. वहीं आराध्या हल्के नीले रंग की हुडी और काली पैंट में नजर आईं. ऐश्वर्या ने कुछ सेकेंड के लिए मीडिया की ओर हाथ हिलाया और मुस्कुराते हुए पोज दिया.
ये भी पढ़ें: Cannes 2024 में शिरकत करेंगे ये 9 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन दो दशकों से कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट की शोभा बढ़ा रही हैं. वह एक बार फिर लोरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर में से एक के रूप में फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाली हैं. फिलहाल फैंस इस साल कान में उनके लुक को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: इस तानाशाह की वजह से शुरू हुआ था Cannes Film Festival, इन कड़े नियमोंं के बारे में नहीं जानते होंगे आप
एक्ट्रेस भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक स्टार हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से दुनियाभर के लोगों को दीवाना बना रखा है. वह एक बार फिर लोरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर में से एक के रूप में फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाली हैं. ऐश्वर्या के अलावा इस साल कान में भारतीय एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, शोबिता धूलिपाला और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बेटी आराध्या के साथ Cannes 2024 के लिए रवाना हुईं Aishwarya Rai, हाथ में प्लास्टर देख फैंस हुए परेशान