डीएनए हिंदी: मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अदनान सामी (Adnan Sami) पाकिस्तान में जन्मे हैं पर उन्होंने भारतीय नागरिकता (Adnan Sami Indian Citizenship) हासिल कर ली है और भारत में ही रहते हैं. वो कई बार भारत के प्रति अपनी वफादारी भी साबित कर चुके हैं जिसे लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. हालांकि 2016 में अपनी पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ने और भारतीय नागरिकता हासिल करने पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. सिंगर ने इस बारे में बात की और खुलासा किया कि पाकिस्तान में लोगों ने उनके इरादों पर सवाल उठाया था और कहा था कि वो ज्यादा पैसों के लिए भारत चले गए हैं.

अदनान सामी ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कि भारत आना और यहां की नागरिकता लेना उनके लिए आसान नहीं था. सिंगर ने कहा 'पाकिस्तान में कुछ लोग कहते थे कि मैंने भारत को इसलिए चुना है क्योंकि वहां ज्यादा पैसा है, मैं वहां ज्यादा पैसा कमा रहा हूं. मैंने कहा माफ करें, क्या आपको पता है कि मेरी पारिवारिक बैकग्राउंड क्या है. क्या आपको इस बात का कोई अंदाजा है कि पैसा मेरे जीवन में कभी भी एक कारक नहीं रहा है? मुझे एक बहुत ही संपन्न, धनी परिवार में जन्म लेने और पालन-पोषण करने का सौभाग्य मिला है. पैसा तो मैंने लोगों को दिया है. वहां (पाकिस्तान) से मुझे विरासत में मिली बहुत सी चीजें हैं जो मैंने दे दी हैं.'

ये भी पढ़ें: Adnan Sami क्यों करते हैं Pakistan से नफरत? 6 सालों बाद तोड़ी चुप्पी तो मच गया हंगामा

कहा जाता है कि जब सिंगर ने पाकिस्तान को छोड़कर भारत का नागरिक बनने का फैसला किया था तो कई लोग इससे हैरान रह गए थे. अदनान बता चुके हैं कि उन्हें गुस्सा सिर्फ पाकिस्तान अथॉरिटीज के प्रति है, वहां के लोगों से उन्हें कोई शिकायत नहीं. उन्हें भारत की नागरिकता 2016 में मिली थी और उससे पहले वो पाकिस्तान के नागरिक थे. 

ये भी पढ़ें: Adnan Sami: भारतीय सेना के जवानों के हाथों पाकिस्तान के 'दोस्त' की पिटाई पर खुश हुए सिंगर, शेयर किया video

हालांकि उनका भारतीय नागरिकता हासिल करने का सफर आसान नहीं था. उन्हें इसके लिए 18 साल लगे थे. वो इस जर्नी के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि उनकी नागरिकता को खारिज कर दिया गया और एक साल से ज्यादा समय तक वो 'स्टेटलेस' रहे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Adnan Sami Indian citizenship said People in Pakistan think i choose India because I was gettiing more money
Short Title
Adnan Sami: 'पैसों के लिए भारत आए थे सिंगर'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adnan Sami अदनान सामी
Caption

Adnan Sami अदनान सामी

Date updated
Date published
Home Title

Adnan Sami: 'पैसों के लिए भारत आए थे सिंगर', ट्रोल होने पर दिया था करारा जवाब