बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर चर्चा में हैं. वो आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के साथ रहे उनके पुराने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में आदित्य की पत्नी जरीना बहाव (Zarina Wahab) ने कई बड़े खुलासा किए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें आदित्य और कंगना के अफेयर की भनक तक नहीं लगी थी. हालांकि उन्होंने कहा कि आदित्य के सभी अफेयर्स को हमेशा से उन्हें नजरअंदाज किया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कंगना अक्सर उनके घर आती थीं और आदित्य उनके साथ अच्छा व्यवहार करते थे.

लेहरन रेट्रो के साथ एक नए इंटरव्यू में, जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की, जिनके साथ उनकी शादी को तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कंगना अक्सर उनके घर आती थीं और आदित्य उनके साथ अच्छा व्यवहार करते थे. इंटरव्यू में जरीना ने कहा 'मैं हमेशा कंगना के साथ अच्छा व्यवहार करती थी. वो अक्सर मेरे घर आती थी. वो बहुत अच्छा व्यवहार करती थी. मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ. मैं बस इतना बता सकती हूं कि मैंने वो देखा जो वो नहीं देख पाया और आखिरकार वही हुआ.'

जरीना ने आगे कहा कि उन्हें पति आदित्य पंचोली के अफेयर के बारे में जानकर आश्चर्य नहीं हुआ. उन्होंने कहा 'मुझे हमेशा निर्मल (आदित्य का असली नाम) के संबंधों के बारे में पता था, लेकिन मैंने उनसे कभी सवाल नहीं किया. मुझे केवल इस बात की परवाह थी कि जब वो घर पर होते थे तो मेरे साथ कैसा व्यवहार करते थे. मैंने उनसे सवाल पूछने को नजरअंदाज किया क्योंकि इससे वो निडर हो जाते. मैं उनके संबंधों के लिए पूरी तरह तैयार थी.'

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 7 पॉपुलर स्टार्स ने अपनी बीवियों को दिया था धोखा

आदित्य पंचोली का कभी कंगना रनौत के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बेहद चर्चा में रहा था. कंगना जब इंडस्ट्री में नई थीं तो उनकी मुलाकात लगभग 23 साल बड़े आदित्य से हुई और धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए. कुछ सालों तक ये लिव इन में रहे लेकिन फिर कंगना ने आदित्य पर प्रताड़ना के आरोप लगाए और उनसे अलग हो गईं. इसके बाद आदित्य अपनी पत्नी जरीना वहाब और दो बच्चों के पास लौट गए.

ये भी पढ़ें: इस स्टारकिड से इंप्रेस हुईं Kangana Ranaut, तारीफ में पढ़े कसीदे

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aditya Pancholi wife Zarina Wahab comment about actor affair with Kangana Ranaut extramarital affairs
Short Title
Kangana Ranaut और आदित्य पंचोली के अफेयर पर पत्नी Zarina ने किया रिएक्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aditya Pancholi wife Zarina Wahab,
Caption

Aditya Pancholi wife Zarina Wahab,

Date updated
Date published
Home Title

Kangana Ranaut और आदित्य पंचोली के अफेयर पर पत्नी Zarina ने किया रिएक्ट, कही ये बात

Word Count
423
Author Type
Author