डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिरा हुआ है. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म के टीजर में दिखाए गए किरदारों के लुक से दर्शक काफी नाखुश नजर आ रहे हैं. इसके अवाला VFX को लेकर भी इसका जमकर मजाक बनाया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स का दावा है कि खुद प्रभास भी टीजर वीडियो से खुश नहीं हैं.
बता दें कि आदिपुरुष की कहानी रामायण पर आधारित है जिसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, बीते रविवार की शाम अयोध्या में 'आदिपुरुष' के टीजर को ग्रैंड अंदाज में रिलीज किया गया. प्रभास और कृति सेनन फिल्म निर्देशक ओम राउत और भूषण कुमार के साथ अयोध्या पहुंचे थे. यहां पूजा-अर्चना के बाद मेकर्स ने अपनी मचहाईप्ड फिल्म का टीजर जारी कर दिया.
यह भी पढ़ें- Sajid khan के शो में होने से लड़कियों को खतरा? Sumbul Touqeer के पिता ने दिया जवाब
हालांकि, फैंस को यह ज्यादा कुछ पसंद नहीं आया. टीजर में वीएफएक्स का तो जमकर मजाक बन ही रहा है, इसके अलावा रावण और हनुमान के लुक को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं. नेटिजन्स का कहना है कि प्रभास भगवान राम के रूप में लक्ष्मण से ज्यादा उग्र लग रहे हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो अयोध्या में 'आदिपुरुष' के टीजर को रिलीज किए जाने के बाद का है जिसमें प्रभास फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के साथ कड़े स्वभाव में बात करते नजर आ रहे हैं. अब इसे फिल्म के टीजर से जोड़कर देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि ये वीडियो अयोध्या में आदिपुरुष के टीजर की स्क्रीनिंग के बाद प्रभास के रिएक्शन का है. टीजर को देखकर प्रभास भी मेकर्स पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने बेहद कड़े स्वभाव में डायरेक्टर ओम को अपने रूम में आने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें- Shweta Tiwari Birthday: मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं..., जब बुरी फंसी थीं एक्ट्रेस
यहां देखें वीडियो-
Om you coming to my room 🙂 pic.twitter.com/kM1UppGVr3
— Venu Prabhas™ (@TheVenuPrabhas) October 3, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म के पोस्टर को भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. टीजर की तरह ही फैंस पोस्टर को भी नापसंद करते नजर आए थे. कोई इसके ग्राफिक्स को लेकर ट्रोल कर रहा है तो कोई इसके किरदारों की कॉस्ट्यूम को लेकर सवाल उठा रहा है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी फिल्म में रावण और हनुमान के लुक को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म से विवादित दृश्यों को हटाने की चेतावनी भी दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adipurush से खुश नहीं है प्रभास? सबके सामने डायरेक्टर पर ऐसे निकाली भड़ास, देखें वीडियो