डीएनए हिंदी: आदिपुरुष(Adipurush) की रिलीज के बाद से लोगों के बीच नाराजगी बढ़ती ही जा रही है. लोगों का कहना है कि फिल्म में हर एक किरदार को गलत ढंग से दिखाया गया है, इसके साथ ही इसमें गलत भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है. आदिपुरुष को लेकर चल रहे विवादों के बीच फिल्म के निर्देशक ओम राउत का हनुमान जी को लेकर एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, ओम राउत का यह ट्वीट सालों पुराना है. यह ट्वीट 4 अप्रैल साल 2015 का है और इस दिन हनुमान जयंती थी, जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में निर्देशक ने लिखा था- क्या हनुमान जी बहरे थे, मेरी बिल्डिंग वालों को ऐसा लगता है. जो लोग इतनी जोरों से हनुमान जयंती पर म्यूजिक बजा रहे हैं.प्लस सारे बेफिजूल गाने हैं.
ये भी पढ़ें-Kangana Ranaut को पसंद नहीं आई Adipurush? बिना नाम लिए कुछ यूं साधा निशाना
Om Raut just deleted this old tweet after it went viral some few minutes ago! pic.twitter.com/t68G5Jci1p
— Rohit (@Rohit___pawar) June 17, 2023
लोगों ने ओम राउत को सुनाई खरी खोटी
ओम राउत के इस ट्वीट के वायरल होने के बाद लोग अपने ट्विटर अकाउंट से उसे शेयर कर रहे हैं और निर्देशक को खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने ओम राउत के उस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा तो क्या इसका बदला आदिपुरुष जैसी फिल्म बनाकर करोगे. हालांकि जैसे ही ओम राउत का यह ट्वीट वायरल हुआ उन्होंने अपना यह पोस्ट डिलीट कर दिया था. लेकिन उसके बाद भी कुछ यूजर्स ने उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
ये भी पढ़ें-Adipurush के मेकर्स ने निगेटिव ट्वीट डिलिट करने के लिए लोगों को दिए पैसे? सोशल मीडिया पर सामने आया सच
आदिपुरुष को लेकर लोगों ने जाहिर की नाराजगी
आपको बता दें कि प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म की रिलीज के बाद से इसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म से लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adipurush बनाने वाले Om Raut ने बजरंगबली को कहा था 'बहरा', लोगों ने लगा दी क्लास