डीएनए हिंदी: डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush Official Trailer Out) का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर इस फिल्म के नए ट्रेलर ने तारीफें बटोरनी शुरू कर दी हैं. इस फिल्म का ट्रेलर पहले भी आया था लेकिन इसके वीएफएक्स (Adipurush VFX) ने दर्शकों को निराश किया था. हालांकि, इस बार फिल्म के नए ट्रेलर को देखकर मालूम होता है कि नाराज दर्शकों को मनाने के लिए मेकर्स ने जी- तोड़ मेहनत की है.
3 मिनट 19 सेकेंड के 'आदिपुरुष' ट्रेलर में अयोध्या छोड़ने से लेकर सीता हरण और फिर लंका पर आक्रमण तक की पूरी कहानी देखने को मिल रही है. इस ट्रेलर की शुरुआत 'जय श्री राम' के घोष से होती है. 'आदिपुरुष' में राम कथा, हनुमान की जुबानी सुनाई गई है. रामायण में दर्शाए गए प्रभु राम का चित्रण पर्दे पर उतारने की प्रभास ने भरपूर कोशिश की है. माता सीता के रोल में कृति सेनन भी बेहतरीन लग रही हैं. उनके कुछ सेकेंड्स के इमोशनल सीन्स ने ही दर्शकों को रुला दिया है. यहां देखें वायरल हो रहा ट्रेलर-
ये भी पढ़ें- Adipurush के विजुअल्स को लेकर डायरेक्टर ने खोले कई राज, बोले 'अवतार जैसी तकनीक का किया इस्तेमाल'
इस फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 16 जून कर दी गई है. फिल्म में अभिनेता प्रभास भगवान श्री राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. मां सीता का किरदार कृति सेनन निभा रही हैं. बड़े- बड़े एक्टर्स, शानदार वीएफएक्स से तैयार की गई 'आदिपुरुष' को सबसे महंगी हिंदी फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म के वीएफएक्स की बात करें तो पहले से कुछ बेहतर लग रहे हैं. दर्शकों को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. वहीं, अब देखना होगा कि ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में कितना इंप्रेस कर पाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Adipurush Official Free Tickets: आदिपुरुष फ्री टिकट्स
Adipurush Official Trailer Out: जय श्री राम से शुरू हुआ ट्रेलर, Prabhas ने जीता दिल, रुला देगीं 'सीता मैया'