डीएनए हिंदी: ओम राउत(Om Raut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष(Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज के बाद से फिल्म की चारों तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, 500 करोड़ रुपये में तैयार की गई यह फिल्म लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रही है. लोग जमकर फिल्म की आलोचनाएं कर रहे हैं. फिल्म में इस्तेमाल किए गए सीजीआई और वीएफएक्स से लेकर सभी सीन्स और फिल्म में किरदारों को जिस ढंग से पेश किया गया है, उसे पसंद नहीं किया जा रहा है. फिल्म को लेकर चारों तरफ नाराजगी व्यक्त की जा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, तेलंगाना के एक सिनेमाघर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सिनेमाघर की खिड़की तोड़ते हुए कुछ लोगों दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में प्रभास से नाराज प्रशंसकों तेलंगाना ने पाटनचेरु शहर में स्थित ज्योति थिएटर में जमकर तोड़ फोड़ की है. वीडियो में लोग कांच तोड़ने के लिए बर्तन फेंकते हुए दिख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक उन्होंने थिएटर में तोड़फोड़ करने के लिए यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि थिएटर में साउंड सिस्टम अच्छा नहीं था. कई लोगों को संपत्ति तोड़फोड़ करने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए भी देखा गया.
సినిమా థియేటర్ అద్దాలు పగులగొట్టారు
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) June 16, 2023
పటాన్చెరు - ఆదిపురుష్ సినిమా ప్రదర్శిస్తున్న జ్యోతి థియేటర్లో సౌండ్ సిస్టం బాగాలేదని థియేటర్ ధ్వంసం చేసి అద్దాలు పగలగొట్టిన ప్రభాస్ ఫ్యాన్స్. pic.twitter.com/SRSkByzShF
ये भी पढ़ें- Adipurush की बुराई करना शख्स को पड़ा भारी, Prabhas के फैंस ने थिएटर के बाहर कर दी पिटाई, देखें वीडियो
थिएटर के बाहर की पिटाई
इसके साथ ही इस प्रकार की कई अन्य घटनाएं भी सामने आ रही हैं. वहीं, हैदराबाद थिएटर में एक शख्स की लोगों ने जमकर इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह प्रभास के अभिनय से खुश नहीं था.
ये भी पढ़ें- Om Raut की बढ़ी मुश्किलें, Adipurush को लेकर हिंदू सेना ने दाखिल की याचिका
इन कलाकारों ने फिल्म में किया अभिनय
आपको बता दे कि ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष में साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने मुख्य भूमिका अदा की थी. इस फिल्म में माता सीता के किरदार में कृति सेनन नजर आईं हैं. वहीं, सैफ अली खान को रावण यानी राजा लंकेश के किरदार में दिखाया गया है. इसके साथ ही सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नाग हनुमान के रूप में दिखे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adipurush की स्क्रीनिंग के बाद नाराज दिखे Prabhas के फैंस, तेलंगाना थिएटर में जमकर की तोड़फोड़, देखें Video