डीएनए हिंदी: शाहिद कपूर और कृति सेनन बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. कृति और शाहिद पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दोनों कलाकार लक्ष्मण उतेकर के द्वारा तैयार की गई इस फिल्म में नजर आएंगे. वहीं, शाहिद और कृति की मोस्ट अवेटेड इस फिल्म को लेकर अपडेट सामने आया है.
7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
दरअसल, हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट को लेकर ऐलान किया है. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए जानकारी शेयर की है. शाहिद और कृति की यह फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं किया गया है. वहीं, यह Maddock Films के बैनर तले तैयार की गई है. Jio Studios ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा- इस इंपॉसिबल लव स्टोरी के लिए अपने कैलेंडर को मार्क कर ले, जो कि 7 दिसंबर को सामने आने वाली है. जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा आपके लिए पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी ला रहे हैं. इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है. वहीं, फिल्म के निर्माता दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उटेकर हैं.
ये भी पढ़ें- Bloody Daddy Teaser: कभी नहीं देखा होगा Shahid Kapoor का ऐसा किलर अंदाज, फैन्स ने मेकर्स से कर डाली ये डिमांड
SHAHID KAPOOR - KRITI SANON FILM ARRIVES ON 7 DEC… #JioStudios and #MaddockFilms announce the release date of the upcoming film, starring #ShahidKapoor and #KritiSanon [not titled yet]: 7 Dec 2023.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2023
Also features #Dharmendra and #Dimple Kapadia… Directed by #AmitJoshi and… pic.twitter.com/ITeqCMDrOq
यूजर्स बोले- गलत टाइमिंग
फिल्म की डेट की अनाउंसमेंट के बाद यूजर्स भी लगातार अपनी राय पेश कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स का कहना कि फिल्म की रिलीज डेट की टाइमिंग गलत है. लोगों का मानना है कि इस वक्त अगर फुर्के और विक्की कौशल की सेम बहादुर रिलीज हुई तो शाहिद कृति की फिल्म का टिक पाना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें- नासिक के पंचवटी में Kriti Sanon ने की पूजा, यूजर्स ने कहा- प्रमोशन के लिए भगवान का घर तो छोड़ दो
इन फिल्मों में नजर आ चुके कृति और शाहिद
आपको बता दें कि कृति सेनन हाल ही में फिल्म आदिपुरुष में नजर आई हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने माता सीता का रोल अदा किया है. वहीं, इस फिल्म को लेकर काफी विरोध भी जारी है. हालांकि विरोध के बाद भी फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. इसके साथ ही शाहिद कपूर फिल्म ब्लडी डैडी में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्टर के एक्शन अवतार को काफी पसंद किया गया है. यह फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज की गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adipurush की 'सीता' के नए लुक ने मचाई हलचल, Shahid Kapoor संग रोमांटिक हुईं Kriti Sanon