डीएनए हिंदी: अंदाज अपना अपना, इश्क, कूली नंबर वन जैसी ना जाने कितन हिट फिल्मों में नजर आ चुके दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन टीकू तल्सानिया (Tiku Talsania) इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. इस बार वो अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि काम ना मिलने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने ही किया है. 69 साल के एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो काफी बार ऑडीशन भी दे चुके हैं पर उन्हें अब ढंग का काम नहीं मिल रहा है. 

हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक बातचीत में टीकू तल्सानिया ने कहा वो आजकल थोड़े बेरोजगार हैं और वो अभी भी ऑडिशन दे रहे हैं. एक्टर ने कहा 'वो समय चला गया जब कैबरे डांस, दो प्रेम गीतों वाली फॉर्मूला फिल्में हुआ करती थीं और कॉमेडियन आते थे और अपना काम करते थे और चले जाते थे. यह सब अब बदल गया है. इसलिए जब तक आप कहानी का हिस्सा बनें या किसी ऐसे शख्स का किरदार निभाएं जिसकी कहानी कहानी से जुड़ी हो, काम नहीं मिलता. मैं अभी थोड़ा बेरोजगार हूं. मैं काम करना चाहता हूं, लेकिन सही तरह के रोल मेरे रास्ते में नहीं आ रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: Guinness World Record में दर्ज हो चुका है इस एक्टर का नाम, लोगों को हंसाकर बन चुके हैं देश के सबसे अमीर कॉमेडयन

टीकू तल्सानिया ने आगे कहा कि वो इन दिनों लगातार काम की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक एजेंट है, एक टीम है जो स्क्रिप्ट और नाटकों की तलाश करती है. वे मुझे इसके बारे में बताते हैं, और अगर मुझे ऑडिशन के लिए जाने की आवश्यकता होती है, तो मैं ऑडिशन के लिए जाता हूं. समय के साथ चीजें बदल गई हैं. मैं लोगों के मुझे कॉल करने का इंतजार कर रहा हूं.'

बता दें कि टीकू तल्सानिया एक शानदार एक्टर, एक थिएटर आर्टिस्ट और कॉमेडियन हैं. वो अपने सालों के करियर में एक से बढ़कर एक रोल निभा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहा है TV का ये मशहूर कॉमेडियन, गलत इलाज से बिगड़ी हालत, खुद बयां किया दर्द

टीकू इश्क, जोड़ी नंबर 1, प्यार के दो पल, अंदाज अपना-अपना, मिस्टर बेचारा, पार्टनर,  देवदास, धमाल, स्पेशल 26 जैसी फिल्मों में नजर आए. उनका रोल छोटा रहा पर अपनी एक्टिंग से वो लोगों के दिलों में बस गए. वो सब टीवी के शो सजन रे फिर झूठ मत बोलो में भी नजर आ चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
actor comedian tiku talsania jobless reveals rejection audition not getting roles films Andaz Apna Apna ishq
Short Title
200 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम, 39 से हैं बेरोजगार, कुछ ऐसा है सबको ह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
actor comedian Tiku Talsania
Caption

actor comedian Tiku Talsania 

Date updated
Date published
Home Title

200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम पर 39 साल से हैं बेरोजगार, कुछ ऐसा है इस दिग्गज एक्टर का हाल 

Word Count
457