इन दिनों ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच हाल ही में बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) का 13वां जन्मदिन मनाया गया है, जिसकी फोटोज ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. हालांकि अभिषेक उन फोटोज में मौजूद नहीं थे, जिससे तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया था. लेकिन अब आराध्या के बर्थडे से अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक के अलगाव की अफवाहों पर विराम लग गया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने शेयर किया है. इस वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों मैनेजमेंट के लेकर आभार व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं. एक क्लिप में ऐश्वर्या को जश्न को यादगार बनाने के लिए टीम को धन्यवाद देते हुए देखा जा सकता है. वहीं, दूसरे वीडियो में अभिषेक भी आयोजकों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अभिषेक कहते हैं, '' जतिन हमेशा थैंक्यू. अब 13 साल हो गए हैं, 13 साल से आप आराध्या का बर्थडे मना रहे हैं. हर कोई परिवार की तरह बन गया है और यह अमेजिंग है कि हमें आप सभी के साथ इतना खास दिन शेयर करने का मौका मिला. इसे इतना खास बनाने के लिए थैंक्यू.
यह भी पढ़ें- अभिषेक के साथ खटपट के बीच काम पर लौटीं Aishwarya Rai? इस फोटो ने मचाई हलचल
मैनेजमेंट कंपनी से लंबे वक्त से जुड़ा है बच्चपन परिवार
बता दें कि बच्चन परिवार इस इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं और वीडियो में अभिषेक के शब्दों से समझ रहा है कि वह मैनेजमेंट कंपनी को परिवार की तरह मानते हैं.
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय को छूने पर डायरेक्टर से भिड़ गए थे सलमान खान, सेट पर ही लगा दी थी क्लास
वीडियो देख फैंस हुए खुश
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये साफ हो गया है कि अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के बर्थडे पर मौजूद थे. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद कई फैंस ने राहत की सांस ली है. यूजर्स इसके बाद लगातार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उन लोगों का मुंह बंद करने के लिए इस वीडियो को पोस्ट करने के लिए धन्यवाद, जो लगातार अभिषेक और बच्चन परिवार के बारे में बुरा कह रहे थे. एक और यूजर ने लिखा- बहुत शानदार.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बेटी आराध्या के बर्थडे पर जश्न मनाते हुए नजर आए अभिषेक बच्चन, सामने आया जन्मदिन का अनसीन वीडियो