इन दिनों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) काफी ज्यादा चर्चा में है. दोनों की तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं. हालांकि कपल ने और बच्चन परिवार ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. इन खबरों के बीच अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 16) में पहुंचे हैं. इस दौरान वह अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक ( I Want To Talk) को प्रमोट करने के लिए पहुंचे हैं. शो के दौरान अभिषेक ने अपने पिता की तारीफ की. जिसके बाद अभिषेक और अमिताभ दोनों ही काफी इमोशनल नजर आए.
दरअसल, सोनी टीवी ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में अभिषेक बच्चन हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अभिषेक अपने पिता की तारीफ करते हैं और कहते हैं, '' पा, पता नहीं कि ये सही है कि नहीं उम्मीद करता हूं कि लोग गलत नहीं समझेंगे. लेकिन हम लोग आज यहां बैठे हैं रात के 10 बज गए हैं. सुबह 6.30 मेरे पापा घर से निकल जाते थे, ताकि हम 8-9 बजे तक आराम से सुबह जाग सकें. कोई ज्यादा बात करता नहीं है कि एक पिता अपने बच्चों के लिए क्या-क्या करता है, क्योंकि वो चुपचाप करते हैं.
यह भी पढ़ें- 'जब जिंदगी सीमित हो' Abhishek-Aishwarya की तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
अभिषेक ने सुनाका किस्सा
यह सुनने के बाद अमिताभ और अभिषेक दोनों ही काफी भावुक नजर आ रहे थे. अमिताभ की आंखें इस दौरान भर आईं थी. वहीं, अभिषेक ने शो के दौरान घर के कुछ सीक्रेट्स भी खोले हैं. अभिषेक कहते हैं कि हमारे घर में पूरा परिवार एक साथ बैठकर खाना खाता है और अगर कोई भी सवाल पूछता है तो सारे बच्चे वो एक साथ बोलते हैं 7 करोड़. यह सुनने के बाद अमिताभ हंस पड़ते हैं और कहते हैं कि इनको यहां बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी.
यह भी पढ़ें- Aishwarya-Abhishek इन 7 फिल्मों में कर चुके हैं काम, दो रही फ्लॉप
इस रिलीज होगी अभिषेक की फिल्म
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शूजित सिरकार ने किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
KBC 16 के सेट पर भावुक हुए Abhishek Bachchan, पिता Amitabh की तारीफ में कही ये बातें