डीएनए हिंदी: सभी जानते हैं कि जया बच्चन(Jaya Bachchan) और अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) राजनीति में अपना हाथ आजमा चुके हैं. वहीं अब उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) को लेकर भी ऐसी खबर आ रही है कि वह भी राजनीति में हिस्सा लेने वाले हैं. दरअसल, बताया जा रहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, साल 2024 के चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां जारी हैं और किस सीट पर कौन सा कैंडिडेट चुनाव लड़ने वाला है, इसको लेकर भी लिस्ट तैयार की जा रही है.  

अभिषेक बच्चन को लेकर बताया जा रहा है कि वे राजनीतिक पार्टी में कदम रख सकते हैं. खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि अभिषेक भी अपने पिता की तरह इलाहाबाद की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके साथ ही वह समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहेंगे. वहीं, लगातार चल रही इन खबरों को लेकर न तो सपा की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई है और न ही एक्टर अभिषेक बच्चन ने इसको लेकर कोई पुष्टि की है. 

सपा प्रवक्ता ने जाहिर की खुशी

इस बीच सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने अभिषेक के चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि उनकी मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी का हिस्सा हैं और उनका परिवार समाजवादी पार्टी से काफी वक्त से जुड़ा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर अभिषेक चुनाव लड़ते हैं तो यह काफी अच्छा होगा. 

ये भी पढ़ें- Aaradhya Bachchan के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वालों की खैर नहीं, YouTube, Google से मांगे गए आरोपियों के फोन नंबर

पिता अमिताभ लड़ चुके हैं इलाहाबाद से चुनाव

वहीं, आपको बता दें कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद की सीट पर मौजूद हैं, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन की बेटी है. वहीं, हेमवती को इससे पहले एक्टर अमिताभ बच्चन से इलाहाबाद की सीट पर चुवान हार चुकी हैं. लेकिन वहीं, अभिषेक अगर इस सीट पर चुनाव लड़ते हैं तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि पिता की तरह वह यहां पर जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं. 

ये भी पढ़ें- किसी शहंशाह से कम नहीं है Abhishek Bachchan, उनके पास है दुबई में एक विला से लेकर ...

इस फिल्म में नजर आएंगे अभिषेक

बता दें कि अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से ताल्लुक रखते हैं. अमिताभ का जन्म इलाहाबाद में ही हुआ है और उनका पूरा परिवार फिल्मी करियर से पहले इलाहाबाद में ही रहा है. वहीं, एक्टर अभिषेक बच्चन मुंबई में जन्में हैं. वहीं, अभिषेक जल्द ही हाउसफूल 5 में नजर आएंगे. जिसको लेकर हाल ही में अनाउंसमेंट की गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Abhishek Bachchan May Contest Lok Sabha Election 2024 From SP Ticket Of Allahabad as Father Amitabh Bachchan
Short Title
राजनीति में एंट्री लेंगे Abhishek Bachchan? इस पार्टी का हिस्सा बन लड़ेंगे 2024
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Abhishek Bachchan
Caption

Abhishek Bachchan

Date updated
Date published
Home Title

राजनीति में एंट्री लेंगे Abhishek Bachchan? इस पार्टी का हिस्सा बन लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव