डीएनए हिंदी: अभिजीत भट्टाचार्य(Abhijeet Bhattacharya) बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में चांद तारे(Chaand Taare), हम तो दीवाने हुए(Hum Too Deewane Huye), वो लड़की जो सबसे अलग है(Woh Ladki Jo), जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. इसके साथ ही सिंगर ने एक्टर शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) के लिए कई बेहतरीन गाने भी गाए हैं. हालांकि हाल ही में अभिजीत ने शाहरुख खान को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किंग खान एक कमर्शियल व्यक्ति हैं. जिसके बाद सिंगर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में लेहरन रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिजीत ने शाहरुख खान के बारे में बात की. उन्होंने इस दौरान शाहरुख खान और उनके व्यक्तित्व और अपनी राशियों को लेकर भी बताया कि वो एक जैसी हैं. सिंगर ने कहा जो हो गया, सो हो गया. देखिए एक होता है अहंकार और एक होता है स्वाभिमान या आत्म सम्मान, शाहरुख खान अपने दम से बना है. उसके अंदर जो सेल्फ रिस्पेक्ट है, जो स्वाभिमान है, वो बिल्कुल मेरे में भी है. वो भी स्कॉर्पियो हैं. हमारी डेट एक दिन आगे पीछे है, स्वभाव एक जैसा है हमारा. तो हमको घमंड नहीं है, लेकिन हमको स्वाभिमान है.
ये भी पढ़ें-कौन हैं Sameer Wankhede? जिन पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फंसाने का आरोप, अब CBI ने दर्ज किया केस
अभिजीत ने लगाया शाहरुख खान पर इल्जाम
सिंगर ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने बीच में चीजों को ठीक करने और सभी मतभेदों को दूर करने की कोशिश की थी. हालांकि ऐसा नहीं हो सका और कहा कि शाहरुख खान एक बहुत ही कमर्शियल पर्सन है. वह अपनी सफलता अपने करियर के लिए किसी को भी साइड में कर सकते हैं. वो इस्तेमाल करेगा उनको.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने 26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अभिजीत ने शाहरुख के राष्ट्रवाद पर कही ये बात
अभिजीत ने शाहरुख खान को एंटी नेशनलिस्ट कहे जाने को लेकर भी अपने विचार शेयर किए हैं. उन्होंने कहा कि किसी के लिए भी उन्हें राष्ट्र विरोधी कहना बहुत गलत है. शाहरुख खान से बड़ा कोई राष्ट्रवादी नहीं है. एक नजर डालें उनकी बनाई फिल्मों पर फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, स्वदेश, अशोका. कोई उनके बारे में ऐसा कैसा कह सकता है? और वो भी तब उन्होंने अपनी फिल्मों में हिंदू संस्कृति को सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया है. वह सबसे बड़े राष्ट्रवादी हैं. यह कुछ ऐसे लोगों के कारण था, जिन्होंने हमारे कमर्शियल मतभेदों को एक अलग ही नजरिये से ले लिया और उन्हें अलग अलग नामों से पुकारना शुरू कर दिया. खान्स के बीच शाहरुख खान एकमात्र राष्ट्रवादी हैं.
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख
वहीं, आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डंकी की तैयारी में जुटे हैं. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'SRK करते हैं लोगों का इस्तेमाल' सिंगर Abhijeet ने दिया हैरान करने वाला बयान