तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने दो सालों में काफी सक्सेस पाया है. ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें खूब लाइमलाइट दिलाई है. इसके बाद वह 2024 में उनकी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video), बैड न्यूज (Bad Newz), भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और लैला मजनू (Laila Majnu) जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं. हालांकि एक्ट्रेस इन दिनों आशिकी 3 (Aashiqui 3) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, कहा जा रहा है कि पिछली कई फिल्मों में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स किए हैं, जिसके कारण उन्हें फिल्म आशिकी 3 से हटा दिया गया है. वहीं, अब इन खबरों को लेकर अनुराग बसु (Anurag Basu) ने रिएक्ट किया है.
लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं कि तृप्ति को लुक टेस्ट और आशिकी 3 के मुहूर्त शूट में शामिल होने के बाद कार्तिक आर्यन स्टारर आशिकी 3 से हटा दिया गया था. हाल में डायरेक्टर अनुराग बसु ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया है और कहा है, '' यह सच नहीं है और उन्होंने ये भी कहा कि तृप्ति खुद सच्चाई से वाकिफ थी. बसु ने यह बयान मिड डे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान दिया है. वहीं, उनके इस बयान ने आशिकी 3 में एक्ट्रेस की भागीदारी के बारे में अटकलों पर विराम लगा दिया है. अभी भी कार्तिक के साथ एक्ट्रेस के किरदार की पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि अटकलों के बीच तृप्ति ने चुप्पी बनाई हुई है.
यह भी पढ़ें- Tripti Dimri ने 'Mere Mehboob' गाने की ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, डांस स्टेप्स पर कही ये बात
आशिकी 3 के लिए जारी है एक्ट्रेस की तलाश
अनुराग बसु के इस खंडन के बीच यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता आशिकी 3 के लिए एक नई फीमेल लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. जनवरी के अंत या फिर फरवरी की शुरुआत में प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद के साथ रिप्लेसमेंट की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें- Tripti Dimri के हाथ से फिसली 'आशिकी 3', अब इस हसीना पर है मेकर्स की नजर!
एनिमल में बोल्ड सीन के चलते तृप्ति को मिले कई बुरे कमेंट्स
बता दें कि तृप्ति को एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन्स करते हुए देखा गया था, जिसके कारण उन्हें काफी कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा था. रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की थी और उन्होंने कहा था कि नफरत और भद्दे कमेंट्स के कारण वह परेशान हो गई थीं.
इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति
काम को लेकर बात करें तो तृप्ति डिमरी की झोली में आशिकी 3 से परे कई बेहतरीन फिल्में है. वह साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म में शाहिद कपूर के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 और इम्तियाज अली की द इडियट ऑफ इस्तांबुल में नजर आएंगी, जिसमें रिपोर्ट्स के मुताबिक फहद फासिल भी काम करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tripti Dimri, Anurag Basu
क्या सच में Aashiqui 3 से हो गई है Tripti Dimri की छुट्टी? उड़ रही रूमर्स पर Anurag Basu ने बताया सच