डीएनए हिंदी: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्रिटीज के घर में भी शहनाई बज रही है. हाल ही में द वॉल्ट डिज़नी कंपनी इंडिया और स्टार इंडिया के अध्यक्ष के माधवन (K Madhwan Son's Wedding) के बेटे की शादी हुई है. इस आलीशान वेडिंग सेरेमनी में साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक कए कई बड़े सेलेब्रिटीज मेहमान बनकर पहुंचे. सेलेब्रिटी गेस्ट की भीड़ में आमिर खान ने खास तौर पर कैमरों का ध्यान खींचा. आमिर खान (Aamir Khan) इस वेडिंग पार्टी में हाथ में छड़ी लेकर चलते दिखाई दिए.
दरअसल, हाल ही में K Madhwan के बेटे की शादी जयपुर के आलीशान होटल में आयोजित की गई थी. इस शादी में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक के कई स्टार्स शामिल हुए थे. सेलेब्रीटीज गेस्ट लिस्ट की बात करें तो इसमें कमल हासन, मोहनलाल, आमिर खान, करण जौहर, पृथवीराज सुकुमारन, अक्षय कुमार जैसे कई नामी सितारे रहे. वहीं, इस शादी में सभी ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक में नजर आए. सभी ने कुर्ते के साथ व्हाइट लुंगी पहनी हुई थी.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan का सहारा बनेंगे Salman Khan, फैंस के लिए होगा ये बड़ा सरप्राइज
वहीं, सभी सितारों के बीच आमिर खान ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. वो भी गोल्डन बॉर्डर वाले सफेद कुर्ता- लुंगी पहन रखी थी लेकिन उनके हाथ में काले रंग की छड़ी भी थी. इस छड़ी के जरिए वो चलते दिखाई दिए. आमिर का साउथ इंडियन लुक तो सभी को पसंद आया लेकिन उनका छड़ी लेकर चलना फैंस को परेशान कर गया. 57 वर्षीय आमिर खान की सेहत को लेकर फैंस को चिंता हो गई है. एक फैन ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए पूछा 'आमिर खान को क्या हुआ, वो छड़ी लेकर क्यों चल रहे हैं'. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'आमिर खान इन दिनों कई शादियां अटेंड करते दिखाई दे हैं'.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan ने शादी में किया धमाकेदार डांस, Kartik Aaryan को दी तगड़ी टक्कर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Aamir Khan Photo Viral: आमिर खान की फोटो वायरल
Aamir Khan छड़ी के सहारे चलने को हुए मजबूर? वायरल हो रही Photos देखकर परेशान हुए फैंस