डीएनए हिंदी: भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई एक हिंसक घटना के बाद में दोनों देशों के बीच काफी कुछ बदल गया. एक और जहां देशभर में लोगों ने चाइनीज चीजों का बहिष्कार करना शुरू किया वहीं दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों में भी बदलाव आए.इसी बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने चीन की एक फिल्म का प्रमोशन किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके चीन की फिल्म 'नेवर से नेवर' को देखने के लिए फैंस से गुजारिश की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म चीन के सिनेमा हॉल में लग गई है और इस फिल्म को देखना चाहिए.  आमिर के इस वीडियो के सामने आने के बाद में एक्टर्स को ट्रोलर्स की तरफ से काफी कुछ झेलना पड़ रहा है. क्योंकि दूसरी ओर चीन में भारत की एक फिल्म ‘भारतीयन’ का बायकॉट किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

आमिर ने प्रमोट की फिल्म
ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट के जरिए आमिर खान का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में अपने दोस्त और चीन के बड़े डायरेक्टर बाओकियांग की नई फिल्म ‘नेवर से नेवर’ को वे सपोर्ट करते दिख रहे हैं. यह फिल्म 6 जुलाई को चीन में रिलीज हुई थी. आइए आपको सुनाते हैं फिल्म प्रमोट करते हुए क्या बोले आमिर खान.

ये भी पढ़ें: इस इंसान के लिए मसीहा बने भाईजान, सलमान खान ने चुकाया हॉस्पिटल का बिल

फिल्म और डायरेक्टर को कहा LOVE YOU!
फिल्म को लेकर आमिर खान कहते हैं कि 'नेवर से नेवर' इन दिनों चाइना के थियेटर्स में लगी हुई है. मैंने इस फिल्म का ट्रेलर देखा. यह ट्रेलर काफी ज्यादा खूबसूरत है. इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म काफी ज्यादा इंस्पिरेशनल है, मोटिवेशनल है, इमोशनल है. ये इस तरह की फिल्म है जिसे मैं पसंद करता हूं. इस तरह की फिल्में करना मुझे पसंद है. इसके आगे उन्होंने फिल्म बनाने वाली पूरी टीम को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं दुआ करूंगा कि यह फिल्म चाइना में ज्यादा से ज्यादा दर्शक देखें. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो और अंत में उन्होंने फ्लाइंग किस के साथ अपने दोस्त को Love You तक कहा.

 

आखिर चाइना के लिए इतना प्यार क्यों?
आपको बता दें कि आमिर खान की चाइना के अंदर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी कोई फिल्म जो चाइना में लगती है वह धमाकेदार कमाई करती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है 3 इडियट्स और दंगल. फिल्म Dangal ने महज चाइना के अंदर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर आमिर खान को दिया था. आपको बता दें कि आमिर खान इसी कारण चाइना से जुड़ी किसी भी नकारात्मक खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि चाइना में एक भारतीय फिल्म 'Bharateeyans' का काफी जोरों शोरों से विरोध किया जा रहा है. फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें भारत और चीन के संबंधों को गलत तरीके से दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने गरीब बच्चों में लुटाएं हजारों रुपये, वजह जान हैरान हुए फैंस

आमिर के प्यार की लोगों ने ली क्लास
आमिर खान की वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो गया है लोगों ने उन्हें ट्राई करना शुरू कर दिया है. वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट भी करें हैं. आमिर खान को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि उनका चीन और पाकिस्तान के लिए प्यार साफ दिखाई देता है. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें मोदी विरोधी और देश विरोधी भी बताया.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aamir khan trolled for expressing his love for china and promoting Chinese film never say never by video
Short Title
आमिर खान ने प्रमोट की चाइनीज फिल्म, चीनियों से प्रेम पर जमकर ट्रॉल हुए एक्टर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aamir Khan
Date updated
Date published
Home Title

आमिर खान को चाइना के लिए प्यार दिखाना पड़ा भारी, जमकर ट्रॉल हुए एक्टर