डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के कई स्टार्स आलीशान पार्टी थ्रो करने के लिए पहचाने जाते हैं. हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan Party) भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने घर में शानदार पार्टी रखी थी. इस पार्टी में कई सेलेब्रिटीज के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma Singing Ghazal) भी पहुंचे थे. इस पार्टी से एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें कपिल अपनी खूबसूरत आवाज में गज़ल सुनाते दिखाई दे रहे हैं. हाथ में गिलास लेकर कपिल गा रहे हैं और उनकी आवाज सुनकर आमिर 'वाह- वाह' करने नजर आ रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में अर्चना पूरण सिंह ने आमिर खान की पार्टी का इनसाइड वीडियो शेयर किया है. इस पार्टी वीडियो में कपिल शर्मा के साथ- साथ सोनम बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल, कीकू शारदा और कविता कौशिक जैसे स्टार्स दिखाई दे रहे हैं. इस पार्टी वीडियो में कपिल शर्मा हाथ में गिलास लेकर गजल सुनाते दिखाई दे रहे हैं. वो 'हंगामा है क्यों बरपा, थोड़ी सी जो पी ली है' गाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में कपिल की आवाज सुनकर कई लोग हैरान रह गए हैं और उनकी जमकर तारीफें करते दिखाई दे रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- Kapil Sharma ने भरी महफिल में छुए आमिर खान के पैर, कॉमेडियन से मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने की ये शिकायत
कपिल के फैंस गलत ना समझें इसलिए अर्चना ने ये वीडियो शेयर कर बताया है कि कपिल शर्मा शराब नहीं पी रहे हैं. उनके हाथ में नींबू पानी है. बता दें कि ये पार्टी आमिर खान ने पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद दी थी. इस फिल्म में आमिर खान और कपिल शर्मा भी नजर आए हैं. कपिल शर्मा ने ये वीडियो लेने के लिए 'अर्चना मैम' को शुक्रिया कहा है. वीडियो में कपिल की आवाज को फैंस की भी तारीफें मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें- Kapil Sharma संग रैंप पर उतरीं बेटी अनायरा, क्यूटनेस ने जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'थोड़ी सी जो पी ली है' Aamir Khan की महफिल में Kapil Sharma ने बांधा समां, देखें इनसाइड वीडियो