बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन की शाम अपने फैंस को हैरान कर दिया और अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को मीडिया के सामने सभी से मिलवाया. इस मौके पर उन्होंने अपनी तीसरी शादी को लेकर भी बात की. तो चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा. 

आमिर खान और गौरी स्प्रैट की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी. हालांकि बिजी लाइफ के कारण दोनों एक दूसरे से संपर्क में नहीं थे. एक्टर ने इसको लेकर कहा, '' मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में था, जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे और वह यहां है. 

गौरी संग अपने रिश्ते पर बोले आमिर

इस बीच आमिर से जब पूछा गया कि उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक करने का फैसला क्यों किया, तो उन्होंने कहा, '' अब हम कमिटेड हैं, और हमें लगा कि हम एक दूसरे को लेकर इतने सिक्योर हैं कि हम आप लोगों को बता सकें और यह बेहतर है. अब मुझे कुछ भी छुपाना नहीं पड़ेगा. कल अगर मैं उसके साथ कॉफी पीने जाऊंगा, तो आप लोग भी हमारे साथ आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 59 की उम्र में तीसरी शादी करेंगे Aamir Khan? एक्टर ने बताया सच

आमिर ने बताया अपना मैरिज प्लान

एक्टर ने बताया कि वह पिछले एक साल से डेटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा शादी के बारे में अपनी प्लानिंग को लेकर भी खुलकर बात की. एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, '' देखिए हम पूरी तरह से कमिटेड हैं और मेरी दो बार शादी हो चुकी है पर अब 60 साल की उम्र में शादी शायद मुझे शोभा नहीं देगी, लेकिन देखते हैं. 

बता दें कि आमिर की इससे पहले दो शादियां हो चुकी हैं. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी और दूसरी किरण राव से. इन दोनों शादियों से उनके तीन बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें- Aamir Khan Birthday: कभी अब्बा के पास नहीं थे स्कूल की फीस भरने तक के पैसे, आज आमिर के पास है 1800 करोड़ की दौलत

कौन है आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट

गौरी स्प्रैट कर्नाटक के बेंगलुरु से हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे 2007 से एक प्रसिद्ध फैशन सैलून में पार्टनर और डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं. उनके पास लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी की डिग्री है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aamir Khan React On His Third Marriage Plans With Gauri Spratt Says At Age 60 Marriage May Not Suits Me
Short Title
Aamir Khan करेंगे तीसरी बार शादी! गर्लफ्रेंड Gauri Spratt संग मैरिज प्लान पर एक्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aamir Khan आमिर खान
Caption

Aamir Khan आमिर खान

Date updated
Date published
Home Title

Aamir Khan करेंगे तीसरी बार शादी! गर्लफ्रेंड Gauri Spratt संग मैरिज प्लान पर एक्टर ने किया रिएक्ट

Word Count
422
Author Type
Author