आमिर खान (Aamir Khan) बीते कई दिनों से अपनी किसी फिल्म को नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. 14 मार्च को उन्होंने अपना 60वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर सभी को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को मीडिया से मिलवा कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने अपने और गौरी के रिश्ते पर खुलकर चर्चा की. इसक बाद से लोग गौरी को जानने के लिए काफी उत्सुक थे. वहीं एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी गौरी के साथ सैर सपाटे (Aamir Khan with Gauri Spratt) पर निकले. एक्टर इस दौरान उनका ख्याल रखते नजर आए.
गौरी संग रिलेशनशिप को कन्फर्म करने के बाद ये पहली बार था जब आमिर खान उनके साथ पब्लिकली नजर आए. दोनों को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल ऑफिस के बाहर साथ में कार में बैठते हुए देखा गया. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गौरी नजर तो आईं पर उनके चेहरा साफ तौर पर नहीं देखा जा सका. हालांकि इस दौरान आमिर अपनी लेडी लव का ख्याल रखते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan-Aamir Khan के बाद अब Salman Khan भी ढूंढेंगे अपनी गौरी!
लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'जोड़ी अच्छी है' और एक और यूजर ने लिखा 'आमिर को गौरी मिल गई शाहरुख की तो गौरी है ही लेकिन सलमान को कब मिलेगी गौरी'.
ये भी पढ़ें: और प्यार हो गया...गौरी के इश्क में कैसे गिरफ्तार हुए Aamir Khan, खुद ही बताया
आमिर खान ने खुद बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड गौरी मूल रूप से बेंगलुरु से हैं और उनका छह साल का एक बेटा भी है. अब वो उनके प्रोडक्शन हाउस में उनके साथ काम कर रही हैं. आमिर ने ये भी बताया कि बेंगलुरु में पली बढ़ी गौरी ने सिर्फ उनकी दो ही फिल्में देखी हैं, जिसमें से एक दिल चाहता है और दूसरी लगान है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aamir Khan new girlfriend Gauri Spratt
नई गर्लफ्रेंड Gauri संग सैर पर निकले Aamir Khan, यूं रखा लेडी लव का ख्याल, Video वायरल