डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) बीते दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में रहे थे. वहीं, अब उनका एक एड वीडियो जबरदस्त चर्चाओं में आ गया है जिसमें वो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ नजर आए हैं. इस एड को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई लोगों का आरोप है कि आमिर और कियारा ने इसके जरिए हिंदू परंपराओं का अपमान किया है. वहीं, इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी रिएक्शन देते हुए आमिर पर निशाना साधा है.
बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान नरोत्तम ने कहा कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान ऐसे एड और प्रोजेक्ट्स से दूर रहना चाहिए जिसकी वजह से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. उन्हें लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan को 'घर जमाई' बनना पड़ा भारी, फिर हो गए ट्रोल
उन्होंने कहा- 'मैंने शिकायत मिलने के बाद अभिनेता आमिर खान का एक निजी बैंक का विज्ञापन देखा है. मैं उनसे भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के विज्ञापन करने का अनुरोध करता हूं. मैं इसे उचित नहीं मानता हूं. भारतीय परंपरा, रीति-रिवाजों और देवताओं के अपमान करने का आरोप आमिर पर पहले भी लग चुका है. इस तरह के काम से एक धर्म विशेष की भावनाएं आहत होती हैं. मेरा मानना है कि उन्हें किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं है'.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan की कॉपी करना Fawad Khan पर पड़ा भारी, बोले- मैंने गलती...
बता दें कि ये ऐड एक बैंक का है जिसमें आमिर-कियारा, नवविवाहित जोड़े की भूमिका निभाते दिख रहे हैं. इस ऐड के शुरुआत में दिखाया गया है कि दोनों एक कार में अपनी शादी से लौट रहे थे और चर्चा करते हैं कि दुल्हन विदाई समारोह के दौरान क्यों नहीं रोई. इस ऐड के आखिर में दिखाया गया है कि एक पुरुष भी 'घर जमाई' हो सकता है और अपने घर से विदाई लेकर ससुराल में हमेशा के लिए रह सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Aamir Khan ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को किया आहत...इस वीडियो पर भड़के MP के मंत्री