डीएनए हिंदी: Aamir Khan Kalash Pooja Photos: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) बीते अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने हाल ही में काजोल स्टारर फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salam Venky) में गेस्ट एपियरेंस दी है. वहीं, इन सबके बीच आमिर खान ने अपने ऑफिस में कलश पूजा का आयोजन करवाया है. इस कलश पूजा की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें आमिर सिर पर टोपी पहने, गले में गमछा डाले पूजा में लीन दिखाई दे रहे हैं. इस पूजा में आमिर खान के साथ उनकी उनकी एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) भी नजर आ रही हैं.

आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'आमिर खान प्रोडक्शन्स' में एक खास पूजा रखवाई थी. इस कलश पूजा में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे. इस पूजा में आमिर खान ने पूरा तरह महाराष्ट्रियन लुक रखा हुआ था. वो सिर पर सफेद रंग की टोपी लगए गले में गमछा डाले पूजा करते दिखाई दिए. उन्होंने सॉल्ट-पैपर दाढ़ी वाला लुक रखा हुआ और चश्मा लगाए दिखाई दे रहे हैं. आमिर खान इन तस्वीरों में पूजा में पूरी तरह लीन नजर आ रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रही आमिर खान की ये तस्वीरें-

ये भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha के फ्लॉप होने के बाद बदला आमिर का लुक, नई फोटो देख खा जाएंगे झटका

इन तस्वीरों में दिख रहा है कि इस पूजा में आमिर के साथ उनकी एक्स-वाइफ किरण राव भी शामिल हुई हैं. सभी पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं. आमिर खान ने फिल्मों से कुछ समय से लिए ब्रेक लिया है वो अपने प्रोडक्शन हाउस के कामों में बिजी हैं. उन्होंने इस किसी अहम काम से पहले अपने प्रोडक्शन हाउस में पूजा करवाई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान को फिल्मों में देखने के लिए फैंस को अभी कुछ इंतजार करना पडेगा.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan: पिता को याद कर भावुक हुए आमिर खान, याद आए कर्ज में डूबे पुराने दिन 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
aamir khan kalash pooja in his production house with ex wife kiran rao photos viral
Short Title
Aamir Khan ने सिर पर टोपी, गले में गमछा डालकर की कलश पूजा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aamir Khan Kalash Pooja
Caption

Aamir Khan Kalash Pooja: आमिर खान कलश पूजा (Photo Credit- @advaitchandan/Instagram)

Date updated
Date published
Home Title

Aamir Khan ने सिर पर टोपी, गले में गमछा डालकर की कलश पूजा, साथ में दिखीं एक्स-वाइफ