डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में एक्टिंग की है और कई को प्रोड्यूस किया है. इसी साल उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रिलीज हुई थी पर ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. इसके बाद एक्टर फिर से ब्रेक पर चले गए हैं. इसी बीच आमिर अपने पिता को याद कर भावुक हो गए हैं. उनके दिवंगत पिता, ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) भी एक फेमस निर्माता रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने खुलासा किया है कि एक समय था जब उनका परिवार आर्थिक रूप से समस्याएं झेल रहा था.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में, आमिर खान ने कहा कि सभी ने माना कि उनका परिवार एक शानदार जीवन बिता रहा है. लोगों को लगता था कि उनके पिता, ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता हैं, इसलिए वो एक लग्जरी लाइफ जीते होंगे पर ऐसा नहीं था.
आमिर खान ने पुराने दिनों को याद कर कहा कि कि जब वो 10 साल के थे, तब परिवार को काफी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ा था. उनके पिता ने एक फिल्म के लिए ब्याज पर कर्ज लिया था, जो करीब आठ साल तक नहीं बन पाई थी. इस किस्से को याद कर आमिर भावुक हो गए और उनके आंसू छलक पड़े.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan ने फ्लॉप फिल्मों से दुखी होकर लिया बड़ा फैसला? ये खबर सुनकर टूट जाएगा फैंस का दिल
इंटरव्यू में आमिर ने कहा, 'जिस चीज से हमें सबसे ज्यादा परेशानी होती, वह थी अब्बा जान को देख कर. क्योंकि वह बहुत ही साधारण व्यक्ति थे. शायद उन्हें इतनी समझ नहीं थी कि उन्हें इतना कर्ज नहीं लेना चाहिए था.' आमिर ने कहा कि फिल्म के टिकट ब्लैक में बिकने से प्रोड्यूसर्स को भी अक्सर उनका बकाया नहीं मिल पाता था. उन्होंने कहा कि हालांकि उनके पिता की कुछ फिल्में चलीं, लेकिन उनके पास कभी पैसे नहीं थे.
ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha के फ्लॉप हो जाने से मायूस हुए Aamir Khan, उठा लिया है ये बड़ा कदम?
बता दें कि आमिर और उनके भाई फैसल ने एक्टिंग में करियर बनाया. इसके बाद आमिर ने 1999 में अपना प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस लॉन्च किया. उनके प्रोडक्शंस के अंडर लगान, तारे ज़मीन पर, दिल्ली बेली, दंगल जैसी कई हिट फिल्में बनी हैं. हालांकि, वो अपने पिता को हुई परेशानियों का दर्द नहीं भूले सके हैं.
यहां देखें वीडियो:
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Aamir Khan: पिता को याद कर भावुक हुए आमिर खान, याद आए कर्ज में डूबे पुराने दिन